नई दिल्ली। वक्फ संशोधन विधेयक 2024 (Waqf Amendment Bill 2024) पर राज्यसभा में बहस जारी है। इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने एक्स पोस्ट पर लिखकर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) व भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने लिखा कि संघी-भाजपाई नादानों, तुम मुसलमानों की जमीनें हड़पना चाहते हो लेकिन हमने सदा वक्फ की जमीन बचाने के लिए कड़ा कानून बनाया है और बनवाने में मदद की है।
पढ़ें :- राज्य सभा में पुष्पा स्टाइल में दहाड़े मल्लिकार्जुन खरगे, बोले-भाजपा मुझे डराकर झुकाना चाहती है, तो मैं झुकूंगा नहीं…
संघी-भाजपाई नादानों,
तुम मुसलमानों की जमीनें हड़पना चाहते हो लेकिन हमने सदा वक़्फ़ की जमीनें बचाने के लिए कड़ा कानून बनाया है और बनवाने में मदद की है।
मुझे अफ़सोस है कि अल्पसंख्यकों, गरीबों, मुसलमानों और संविधान पर चोट करने वाले इस कठिन दौर में संसद में नहीं हूँ अन्यथा अकेला ही… pic.twitter.com/FqgyQpHc5F
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) April 3, 2025
पढ़ें :- Waqf Bill in Rajya Sabha: वक्फ बिल पर राज्यसभा में मोदी सरकार की आज अग्निपरीक्षा, समझिए उच्च सदन का नंबरगेम
उन्होंने कहा कि मुझे अफ़सोस है कि अल्पसंख्यकों, गरीबों, मुसलमानों और संविधान पर चोट करने वाले इस कठिन दौर में संसद में नहीं हूं अन्यथा अकेला ही काफी था। लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने कहा कि सदन में नहीं हूं तब भी आप लोगों के ख्यालों, ख़्वाबों, विचारों और चिंताओं में हूं यह देख कर अच्छा लगा। अपनी विचारधारा, नीति और सिद्धांतों पर प्रतिबद्धता, अडिगता और स्थिरता ही मेरे जीवन की जमा पूंजी है।
Read More at hindi.pardaphash.com