गर्मियों के मौसम में दही से जरूर बनाएं ये बेहद टेस्टी रेसिपी, एक बार खाकर नहीं भर पाएगा मन

दही तड़का की रेसिपी
Image Source : SOCIAL
दही तड़का की रेसिपी

क्या आपने कभी दही तड़के की रेसिपी को ट्राई किया है? अगर नहीं, तो आपको इस स्वादिष्ट डिश को बनाने के बेहद आसान तरीके के बारे में जान लेना चाहिए। यकीन मानिए कि इस डिश का टेस्ट बच्चों से लेकर बड़ों तक, सभी को पसंद आएगा। दही से बनाई जाने वाली इस डिश को खाने के बाद आप भी अपनी उंगलियां चाटते रह जाएंगे। सबसे अच्छी बात तो ये है कि दही तड़का बनाने के लिए आपको ज्यादा समय भी नहीं लगेगा।

पहला स्टेप- दही तड़का बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक कप दही निकालना है और फिर इसे अच्छी तरह से फेंट लेना है।

दूसरा स्टेप- अब आपको हल्दी, लाल मिर्च, पिंक सॉल्ट और धनिया पाउडर को इस एक कप फेंटे हुए दही के साथ मिक्स कर लेना है।

तीसरा स्टेप- इसके बाद एक पैन में थोड़ा सा तेल डालकर इसे गर्म कर लीजिए। अब गर्मागर्म तेल में जीरा, राई, सौंफ और करी पत्ता डालकर इन सभी चीजों को अच्छी तरह से भून लीजिए।

चौथा स्टेप- इसके बाद आपको लहसुन और हरी मिर्च को कद्दूकस कर लेना है। अब कद्दूकस किए हुए लहसुन और हरी मिर्च को इस तड़के में डाल दीजिए।

पांचवां स्टेप- तड़का लगाने के बाद आप इसमें दही के बैटर को एड कर अच्छी तरह से मिला लीजिए। इसके बाद थोड़ा सा पानी मिलाकर फिर से अच्छी तरह से मिक्स कर लीजिए।

छठा स्टेप- महज 10 मिनट तक इस मिक्सचर को कुक कीजिए और आपकी डिश सर्व करने के लिए तैयार है।

आप दही तड़के को रोटी या फिर चावल के साथ परोस सकते हैं। आप इस डिश को बार-बार बनाना पसंद करेंगे क्योंकि आपको इस डिश को बनाने के लिए न तो ज्यादा फैंसी सामग्री की जरूरत पड़ेगी और न ही ज्यादा समय की बर्बादी होगी। लंच के लिए दही तड़के की रेसिपी एक परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकती है।

 

Latest Lifestyle News

Read More at www.indiatv.in