America Indian citizen sentenced to 35 years in prison for sexual abuse of children ANNA

America Sexual Abuse of Children: अमेरिका की एक संघीय अदालत ने 31 साल के भारतीय नागरिक को कई बच्चों के यौन शोषण का दोषी ठहराते हुए उसे 35 साल की सजा सुनाई है. भारतीय नागरिक पर आरोप यह है कि वह सोशल मीडिया ऐप पर अपनी पहचान किशोर के तौर पर दिखाता था और कम उम्र के लड़के और लड़कियों से दोस्ती करता था और उनका विश्वास जीत लेता था. आरोप यह है कि ये उन्हें बाल पोर्नोग्राफी से जुड़ी और तस्वीरें आदि देने को कहता था और फिर जब ये लोग उसकी बात नहीं मानते थे तो वह उन्हें धमकाता भी था.

भारतीय नागरिक साई कुमार कुररेमुला को जेल की सजा

अमेरिकी अटॉर्नी रॉबर्ट ट्रॉस्टर ने एक बयान में कहा कि भारतीय नागरिक साई कुमार कुररेमुला को तीन बच्चों के यौन शोषण और बाल पोर्नोग्राफी से जुड़ी सामग्री रखने के जुर्म में 420 माह जेल की सजा सुनाई गई है. वह आव्रजक वीजा पर ओक्लाहोमा के एडमंड में रह रहा था.

पिछले सप्ताह दिए गए आदेश में अमेरिका के डिस्ट्रिक्ट जज चार्ल्स गुडविन ने कहा कि सजा पूरी होने पर रिहा होने के बाद भी वह आजीवन निगरानी में ही रहेगा. जज चार्ल्स गुडविन ने कहा कि कुररेमुला ने पीड़ितों और उनके परिवार को ऐसा घाव दिया है जो जीवन भर भी नहीं भरेगा.

कुररेमुला ने कबूला अपना गुनाह

मामले की सुनवाई के दौरान साई कुमार कुररेमुला ने कबूल किया कि उसने एक नाबालिग को धमकी दी थी कि वह उसके घर जाएगा और उसके माता-पिता को उसकी अश्लील तस्वीरें दिखाएगा. उसने एक अन्य नाबालिग को उसकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी भी दी थी.

यह भी पढें –

Video: ऑस्ट्रेलियाई पीएम फोटो के लिए दे रहे थे पोज तभी धड़ाम से स्टेज से नीचे गिरे, जानिए कैसी है हालत

Read More at www.abplive.com