1 महीने में 21% रिटर्न, अब इजरायली कंपनी के साथ बड़ी डील; इस डिफेंस स्टॉक पर रखें नजर – paras defence microcon drone tech israel deal keep stock on radar

Stock to Watch: पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Paras Defence and Space Technologies Ltd) ने इजरायली कंपनी माइक्रोकॉन विजन लिमिटेड (MicroCon Vision Ltd) के साथ अहम समझौता किया है। यह साझेदारी भारतीय रक्षा और ड्रोन टेक्नोलॉजी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में मदद करेगी। माइक्रोकॉन, कॉन्ट्रोप (Controp) और राफेल ग्रुप (Rafael Group) के तहत काम करती है, जिसका रक्षा और निगरानी टेक्नोलॉजी में बड़ा नाम है।

पारस डिफेंस और माइक्रोकॉन के बीच कैसा समझौता?

अभी तक भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को एडवांस ड्रोन कैमरा टेक्नोलॉजी दूसरे देशों से ऊंची कीमतों पर खरीदनी पड़ती थी। लेकिन अब यह तकनीक देश में ही विकसित होगी और लागत 50-60% तक घटेगी। पारस डिफेंस दो तरह के ड्रोन कैमरे उपलब्ध कराएगा, जिनकी मौजूदा आयात लागत ₹20 लाख और ₹40 लाख प्रति यूनिट है। इस कदम से सुरक्षा और वाणिज्यिक क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिलेगा।

इस समझौते से क्या फायदा होगा?

माइक्रोकॉन (MicroCon) इस समझौते के तहत पारस डिफेंस (Paras Defence) को एडवांस ड्रोन कैमरों का एक्सक्लूसिव सप्लायर बनाएगा। इसमें ISR (इंटेलिजेंस, सर्विलांस और रिकॉन्नेसेंस) पेलोड्स और इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल/इन्फ्रारेड (EO/IR) सीकर्स शामिल होंगे।

पारस डिफेंस भारत में माइक्रोकॉन का ISR ऑपरेशंस के लिए एक्सक्लूसिव पार्टनर होगा। इन ड्रोन कैमरों में उच्च स्तर का स्वदेशीकरण किया जाएगा। इससे सैन्य और नागरिक निगरानी की क्षमता में जबरदस्त सुधार होगा।

AI-पावर्ड एनालिटिक्स और हाई-टेक सर्विलांस

यह समझौता सिर्फ ड्रोन कैमरों तक सीमित नहीं रहेगा। इसमें AI-पावर्ड एनालिटिक्स, हाई-रिजॉल्यूशन इमेजिंग और थर्मल विजन जैसी अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग किया जाएगा। इससे सुरक्षा एजेंसियों की ऑपरेशनल क्षमता बढ़ेगी। यह तकनीक सीमा सुरक्षा, युद्ध परिस्थितियों, आपदा प्रबंधन और नागरिक निगरानी के लिए उपयोगी होगी।

पारस डिफेंस के शेयरों का क्या हाल है?

पारस डिफेंस (Paras Defence) के शेयर गुरुवार (3 अप्रैल) को 2.28% बढ़कर ₹1,010.95 पर बंद हुआ। पिछले 1 महीने में पारस डिफेंस ने निवेशकों को 21.00% का जोरदार रिटर्न दिया है। वहीं, बीते एक साल में इससे 42.12% का रिटर्न मिला है। हालांकि, इस साल यानी 2025 में अब तक सिर्फ 0.45% की तेजी आई है। पारस डिफेंस का मार्केट कैप ₹4.07 हजार करोड़ है।

यह भी पढ़ें : बाजार में गिरावट के बीच Tejas Networks 9% चढ़कर बंद, BSNL को ₹61000 करोड़ के 5G स्पेक्ट्रम एलोकेशन की खबर ने दी रफ्तार

Read More at hindi.moneycontrol.com