टैरिफ अटैक का मिला-जुला असर, Sensex-Nifty लाल निशान में बंद; Pharma और PSU Banks में तेजी

Stock Market Closing Highlights: दुनिया के सभी देशों पर ट्रंप का बड़ा टैरिफ अटैक हो चुका है. बुधवार की रात उन्होंने भारत पर 26 परसेंट तो चीन पर 34 परसेंट जवाबी टैरिफ लगाने का ऐलान किया. इसके बाद शेयर बाजारों में आज निफ्टी की वीकली एक्सपायरी पर गिरावट वाला कारोबार देखने को मिला. हालांकि, बाजार दिन के निचले स्तरों से संभल गए थे. निफ्टी 82 अंक गिरकर 23,250 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 322 अंक गिरकर 76,295 पर बंद हुआ और निफ्टी बैंक 249 अंक चढ़कर 51,597 पर बंद हुआ. NIFTY MIDCAP 100 130 अंक ऊपर चढ़कर 52180 के लेवल पर बंद हुआ. NIFTY SMALLCAP 100 6260 के लेवल पर बंद हुआ, इसमें 100 की तेजी आई थी.

आज के कारोबार में Pharma Stocks में जबरदस्त तेजी आई. वहीं, PSU Banks शेयर भी चढ़ गए थे, जिससे Nifty Bank में तेजी दर्ज हुई. Alembic Pharma +7%, Aarti Pharmalabs +6.5%, Neuland Labs +5% और Ipca Labs +5% की तेजी आई. Vardhanma textiles +17%, Nahar Spinning +10%, Trident +8% और Raymond +6% की तेजी के साथ बंद हुए.

आज के Gainers और Losers

सुबह गिरावट के साथ ओपनिंग हुई. सेंसेक्स 500 अंक तक गिरा था. वहीं, निफ्टी भी 130 अंक गिरा था. निफ्टी मिडकैप इंडेक्स में हल्की गिरावट थी, लेकिन निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स में तेजी दिखाई दी. बाजार में निचले स्तरों से रिकवरी आई थी, लेकिन फिर भी इंडेक्सेस गिरावट में थे. पिछली क्लोजिंग के मुकाबले ओपनिंग के नंबर देखें तो सेंसेक्स 806 अंक गिरकर 75,811 पर खुला. निफ्टी 182 अंक नीचे 23,150 पर खुला. बैंक निफ्टी 438 अंक नीचे 50,910 पर खुला. करेंसी मार्केट में रुपया 23 पैसा कमजोर 85.73/$ पर खुला था.

180 से ज्यादा देशों पर 10 से लेकर 49 परसेंट तक जवाबी टैरिफ 9 अप्रैल से लागू करने का ऐलान आया है. ऐसे में उम्मीद से ज्यादा टैरिफ के बाद ट्रेड वॉर छिड़ने के डर से गुरुवार की सुबह अमेरिकी फ्यूचर्स का बुरा हाल दिख रहा था. डाओ फ्यूचर्स 900 अंक लुढ़का तो नैस्डैक फ्यूचर्स में 750 अंकों की बहुत बड़ी गिरावट आई थी. टैरिफ की घोषणा के चलते Pokarna -20%, Avanti Feeds -15%, Garware Hi tech -15% और SRF -3% गिरकर बंद हुआ.

ग्लोबल बाजारों से निगेटिव संकेत

टैरिफ के झटके से एशियाई बाजारों में भी हाहाकार मचा हुआ था. GIFT निफ्टी करीब 400 अंक टूटकर 23,100 के नीचे गया था, फिर यहां से थोड़ा रिकवर होकर 250 अंकों के नुकसान पर था. लेकिन निक्केई 1100 अंक लुढ़क गया था. 

टैरिफ ऐलानों के पहले उतार-चढ़ाव के बीच बढ़त पर अमेरिकी बाजार बंद हुए थे. डाओ करीब ढाई सौ अंक चढ़ा तो नैस्डैक 150 अंक मजबूत था. कल भारतीय बाजारों की तेजी में FIIs और घरेलू फंड्स दोनों का बड़ा योगदान रहा. FIIs ने कैश में बेचा लेकिन नेट-नेट 2900 करोड़ की खरीदारी की तो घरेलू फंड्स ने भी 2800 करोड़ के शेयर खरीदे.

कमोडिटी बाजार में क्या हुआ?

टैरिफ ऐलानों के बाद गोल्ड ने 40 डॉलर उछलकर 3200 डॉलर के ऊपर नया रिकॉर्ड बनाया. चांदी उठापटक के बीच एक परसेंट फिसलकर 34 डॉलर के पास थी. तो कच्चा तेल ढाई परसेंट फिसलकर 73 डॉलर के नीचे चला गया था. डॉलर इंडेक्स फिसलकर 103 के पास तो 10 साल की अमेरिकी बॉन्ड यील्ड 15 बेसिस पॉइंट्स गिरकर करीब 6 महीने के निचले स्तर 4 परसेंट पर पहुंच गई थी.

वैसे भारत के फार्मा सेक्टर को बड़ी राहत मिली. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च एकदम सटीक निकली. ट्रंप ने इस सेक्टर की कंपनियों पर कोई टैरिफ नहीं लगाया. हालांकि, ट्रंप ने ऑटो सेक्टर पर 25% टैरिफ लगाया है, तो भारत पर 26 परसेंट के जवाबी टैरिफ से इलेक्ट्रॉनिक्स, जेम्स एंड ज्वेलरी समेत कई दूसरे सेक्टर्स को तगड़ा झटका लगेगा.

Read More at www.zeebiz.com