Trump tariffs impact : ट्रंप का टैरिफ कहर, किस पर पड़ेगा भारी, किन सेक्टरों और शेयरों पर होगा पॉजिटिव असर – trump tariffs impact which stocks will be hit hard by trumps tariff havoc which sectors and stocks will be positively affected

Reciprocal Tariff : अमेरिका ने रैसिप्रोकल टैरिफ का एलान कर दिया है। ट्रंप ने भारत पर 27 फीसदी रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया है। अमेरिका में विदेशी इंपोर्ट पर अब कम से कम 10 फीसदी टैरिफ होगा। भारत और चीन समेत 180 से ज्यादा देशों पर टैरिफ लगाया गया है। 10 फीसदी का टैरिफ 5 अप्रैल से लागू होगा। वहीं,उच्चतम टैरिफ 9 अप्रैल से लागू होगा। ट्रंप के इस लगान से फार्मा, IT, सेमीकंडक्टर, गोल्ड, स्टील, एल्युमिनियम और कॉपर को छूट मिली है। ट्रंप के लगान का फार्मा और IT पर न्यूट्रल असर होगा।

ऑटोमोबाइल्स पर लगाए गए 25 फीसदी टैरिफ से टाटा मोटर्स पर निगेटिव असर पड़ सकता है। वहीं ट्रंप टैरिफ से टेक्सटाइल पर पॉजिटिव असर पड़ सकता हैं क्योंकि इस सेक्टर में पाकिस्तान, बांग्लादेश, वियतनाम पर ज्यादा टैरिफ लगाया गया है। इसका फायदा भारतीय टेक्सटाइल कंपनियों को मिल सकता है।

ट्रंप के लगान का भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर पर भी कम असर होगा। इसका कोरिया और वियतनाम इलेक्ट्रॉनिक्स पर ज्यादा असर होगा। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि ट्रंप टैरिफ का जेम्स और ज्वेलरी पर बड़ा निगेटिव असर देखने को मिलेगा। केमिकल सेक्टर पर भी इसका खराब असर होगा।

ट्रंप टैरिफ पर मॉर्गन स्टैनली

ट्रंप टैरिफ पर मॉर्गन स्टैनली का कहना है कि अमेरिका द्वारा चीन पर ज्यादा टैरिफ लगाए जाने पर भारत को फायदा होगा। मॉर्गन स्टैनली को ट्रंप टैरिफ के नजरिए से भारत पसंद है। लेकिन ताइवान, जापान और साउथ कोरिया पर उसका सतर्क नजरिया है।

टैरिफ पर BERNSTEIN

ब्रोकरेज का कहना है कि भारत पर भारी टैरिफ ज्यादा वक्त के लिए नहीं होगा। IT और फार्मा पर इसका असर नहीं होगा। 2025 की दूसरी छमाही से टैरिफ घटने की संभावना है।

ट्रंप टैरिफ से फायदा-नुकसान

एक्सर्ट्स का कहना है कि ट्रंप टैरिफ से अरबिंदो, जायडस, डॉ रेड्डीज और सन फार्मा को फायदा होगा। अरबिंदो की कुल आय में अमेरिकी बाजार की हिस्सेदारी 48 फीसदी है। वहीं, जायडस की कमाई की 47 फीसदी हिस्सा अमेरिका से आता है। जबकि डॉ रेड्डीज की आय में अमेरिका की 46 फीसदी हिस्सेदारी है। एक्सर्ट्स का कहना है कि बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, भारत फोर्ज और RK FORGINGS पर भी ट्रंप टैरिफ का पॉजिटिव असर देखने को मिल सकता है। बाजार जानकारों का कहना है कि केमिकल सेक्टर के लिए ट्रंप टैरिफ निगेटिव साबित होगा। ऐसे में आपार इंडस्ट्रीज और SRF को लेकर सतर्क रहने की सलाह है।

Bajaj finance share price : बजाज फाइनेंस को RBI ने भेजा नोटिस, 2% से ज्यादा फिसला शेयर, जानिए क्या है पूरा मामला

US से कितनी आय

टाटा मोटर्स (JLR) का आय में अमेरिका से होने वाली कमाई की हिस्सेदार 25 फीसदी है। वहीं, भारत फोर्ज का आय में अमेरिकी बाजार की हिस्सेदारी 25-30 फीसदी है। बालकृष्ण की कुल आय में अमेरिकी बाजार में होने वाली बिक्री का 15-18 फीसदी योगदान होता है। वहीं, मदरसन संवर्धन की कुल आय में अमेरिकी बाजार की हिस्सेदारी 20 फीसदी है। आपार इंडस्ट्री का कुल एक्सपोर्ट का 50 फीसदी हिस्सा अमेरिका जाता है। वहीं, पॉलीकैब के कुल एक्सपोर्ट में अमेरिका की हिस्सेदारी 20-25 फीसदी है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com