Aashram 3 ने तोड़ा मिर्जापुर-पंचायत 3 का रिकॉर्ड, ऐतिहासिक सफलता पर बॉबी देओल बोले- बाबा नराला ने लोगों…

Aashram 3: बॉबी देओल और अदिति पोहनकर स्टारर आश्रम 3 ओटीटी की दुनिया में रिकॉर्ड तोड़ रही है. हिंदी क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज को अब तक 250 मिलियन से ज्यादा दर्शकों ने पसंद किया है. इसने मिर्जापुर सीजन 3 और पंचायत 3 को पीछे छोड़ दिया है. ऑरमैक्स मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, आश्रम 3 पार्ट 2, लगातार चार हफ्तों तक सबसे अधिक देखी जाने वाली स्ट्रीमिंग ओरिजिनल लिस्ट में टॉप पर है.

आश्रम 3 को मिली ऐतिहासिक सफलता पर क्या बोले बॉबी देओल

आश्रम 3 को मिली इस ऐतिहासिक सफलता को देखकर बॉबी देओल काफी गदगदर हो गए. उन्होंने न्यूज पैट्रोलिंग संग बात करते हुए कहा, “आश्रम मेरे लिए एक डिफाइनिंग जर्नी रही है और इसे मिल रहा प्यार वाकई बहुत ही अच्छा और मजेदार अनुभव देता है. इस सीजन में, दांव ज्यादा हैं, ड्रामा काफी गहरा है और इसका इम्पैक्ट भी लोगों पर कुछ ज्यादा ही आया है. फैंस को बाबा नराला की जर्नी को इतने उत्साह के साथ अपनाते देखना अविश्वसनीय रूप से पुरस्कृत करने वाला है.”

प्रकाश झा ने आश्रम को लेकर क्या कहा था

वहीं एक इंटरव्यू में प्रकाश झा ने कहा था, “बाबा निराला की यात्रा दर्शकों को खूब इम्प्रेस कर रही है. हर सीजन में, हम आश्रम को और अधिक इंटेंस और ड्रामा से भरा हुआ देखते हैं. मैं अपने दर्शकों के अटूट प्यार और उत्साह के लिए बहुत आभारी हूं.” जिन्होंने भी अभी तक मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज नहीं देखी है, वह इसे प्राइम वीडियो या एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं.

क्या है आश्रम की कहानी

आश्रम 3 की कहानी बॉबी देओल की ओर से निभाए रहस्यमयी किरदार बाबा निराला के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक स्वयंभू भगवान है. उसने समर्पित भक्तों का एक बड़ा समूह बनाया है, जिसमें मुख्य रूप से समाज के वंचित वर्ग के लोग शामिल हैं. इन अनुयायियों का बाबा निराला पर अटूट विश्वास है, जो उनकी हर आज्ञा को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं. हालांकि, रियल में बाबा निराला एक चालाक ठग है, जो अपने भक्तों को अपनी संपत्ति सौंपने और जीवन भर अपने आश्रम के प्रति वफादार रहने के लिए प्रेरित करता है.

यह भी पढ़ें- Kesari Chapter 2: जालियांवाला बाग की दर्दनाक कहानी दिखाएंगे अक्षय कुमार, ट्रेलर ने मचाया तहलका

Read More at www.prabhatkhabar.com