‘Kesari Chapter 2’ Trailer Release: अक्षय कुमार (Akshay Kumar), आर माधवन (R Madhavan) और अनन्या पांडे की ‘केसरी चैप्टर 2’ का ट्रेलर (Trailer of ‘Kesari Chapter 2’) 3 अप्रैल, गुरुवार रिलीज कर दिया गया है। ये 3 मिनट 2 सेकेंड का वीडियो आपका दिल छलनी कर देगा। अक्षय इस बार पर्दे पर अमृतसर में हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड (Jallianwala Bagh Massacre) की अनसुनी कहानी लेकर आ रहे हैं, जिसे जानकर आपका खून खौल उठेगा, आंखें नम हो जाएंगी।
पढ़ें :- महाकुंभ पहुंच कटरीना कैफ ने लगाई संगम में डुबकी, स्वामी चिदानंद सरस्वती से लिया आशिर्वाद
‘केसरी चैप्टर 2’ में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने C. Sankaran Nair का किरदार निभाया है, जिन्होंने साल 1919 में हुए जलियांवाला बाग नरसंहार (Jallianwala Bagh Massacre) के बाद ब्रिटिश एम्पायर (British Empire) से लोहा लिया था। इस नरसंहार में हजारों भारतीयों को गोलियों से भून दिया गया था। आज भी उस बाग की दीवारों पर गोलियों के निशान मौजूद हैं।
Wow @akshaykumar paaji maja aa gaya trailer dekhke. Trailer looks amazing and surprisingly #AnanyaPanday also look good in #KesariChapter2 trailer. That jalianwala bagh scene looks as impressive as Sardar Udham scene. This #AkshayKumar courtroom drama looks amazing can’t wait.🔥 pic.twitter.com/qVM9IUxODV
— axay patel🔥🔥 (@akki_dhoni) April 3, 2025
पढ़ें :- Mahakal Chalo Song Release: महाकाल चलो का अक्षय कुमार ने दी आवाज, ट्रैक हुआ रिलीज
Kesari Chapter 2 – The Untold Story Of Jallianwala Bagh फिल्म 16 दिन बाद थिएटर्स में दस्तक देगी। ये 18 अप्रैल 2025 को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी। इसका निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है। अक्षय कुमार के सामने आर माधवन हैं, जो कोर्ट में उनसे ब्रिटिश एम्पायर की तरफ से भिड़ेंगे। अनन्या पांडे की भी झलक देखने को मिली है।
Read More at hindi.pardaphash.com