
मां के साथ आराध्या बच्चन।
बीते कुछ दिनों से ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के बारे में दोबारा चर्चा हो रही है। पहले दोनों के बीच तनाव और अलगाव की खबरें सामने आई थीं, जिस पर दोनों ने बिना रिएक्ट किए ही इन खबरों को पूरी तरह से फर्जी साबित किया। इन खबरों के बीच ही दोनों दोबारा एक साथ नजर आने लगे, जिससे ये साफ हो गया कि उनके बीच को टकराव नहीं है। आराध्या के स्कूल में साथ नजर आने के बाद दोनों एक साथ फिर दिखे हैं। इस बार दोनों एक करीबी की शादी में शामिल हुए हैं। इस शादी में दोनों के साथ उनकी बेटी आराध्या बच्चन भी पहुंचीं। बीते कुछ दिनों से लगातार इस शादी से इनकी तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं। हाल में ही कई और तस्वीरें सामने आई हैं, जिसे देखने के बाद हर किसी की नजर मम्मी-पापा से ज्यादा बेटी आराध्या पर टिक रही है।
शादी में दिखीं मां-बेटी
सामने आई तस्वीरों में अलग फंक्शन्स के लिए ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चन अलग-अलग कई आउटफिट्स में नजर आईं। दोनों ने हर मौके के लिए मिलते जुलते कपड़े पहने। इतना ही नहीं दोनों का मेकअप और हेयर भी एक जैसा ही था। आराध्या पूरी तरह से अपनी मां के रंग-रूप में ढलने की कोशिश कर रही थीं। दोनों ने सभी तस्वीरों में एक साथ पोज दिए। इस दौरान अभिषेक बच्चन भी दोनों के साथ नजर आए। कपड़ों के अलावा आराध्या के पोज भी बिल्कुल मां की तरह ही थे। वो उनकी अदाओं, मुस्कान और खड़े होने के तरीके तक को कॉपी कर रही थीं। उनके इस अंदाज पर लोगों की नजर पड़ी और वो कमेंट सेक्शन में इस बात को हाईलाइट करने से नहीं चूके। कई लोगों ने जहां आराध्या की उनके लुक के लिए तारीफ की तो वहीं कई लोग ऐसे भी थे जिन्होंने जमकर ट्रोल किया है।
यहां देखें तस्वीरें
लोगों का रिएक्शन
इंटरनेट पर वायरल हो रही तस्वीरों में मां-बेटी की जोड़ी शानदार ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आ रही हैं। एक तस्वीर में आराध्या ने सिल्वर वर्क वाला ग्रीन अनारकली गाउन कैरी किया है। इस तस्वीर में ऐश्वर्या रेड और बेज अनारकली में नजर आ रही हैं। इसके अलावा अगली शादी की तस्वीर में दोनों एक जैसे रेड लहंगे में दिख रही हैं। जहां दोनों के लुक लोगों को पसंद और इनकी खूबसूरती की तारीफ हुई वहीं एक शख्स ने आराध्या की गर्दन को लेकर बात की। शख्स ने लिखा, ‘ये गर्दन क्यों सीधी नहीं रखती। मम्मी की नकल उतार रही है।’ एक और शख्स ने लिखा, ‘आराध्या की हर तस्वीर में गर्दन टेढ़ी है।’ वहीं एक और शख्स ने लिखा, ‘ये अभी से अपनी मम्मी जैसी ही दिखना चाहती है। इसलिए पोज भी कॉपी कर रही है।’
लोगों का रिएक्शन।
काफी पॉपुलर हैं आराध्या
बता दें, आराध्या अभी सिर्फ 13 साल की हैं और अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे रही हैं। वो अक्सर अपनी मम्मी ऐश्वर्या राय के साथ स्पॉट की जाती हैं। छोटी सी उम्र में ही आराध्या काफी पॉपुलर हो गई हैं और सबसे ज्यादा चर्चिक स्टारकिड्स में उनकी गिनती होती है।
Latest Bollywood News
Read More at www.indiatv.in