Gold Price on Record High: टैरिफ वॉर के बीच दौड़ा सोना, गोल्ड के भाव नई ऊंचाई पर, चांदी सीधे 2,000 रुपये लुढ़की

Gold Price on Record High: दुनिया भर में ट्रेड वॉर की चिंताओं के बीच सोने की रिकॉर्ड तेजी जारी है. येलो मेटल ने गुरुवार (3 अप्रैल) को एक बार फिर से नया रिकॉर्ड हाई छू लिया है. घरेलू बाजार में सोने ने आज नया रिकॉर्ड बनाया है. आज MCX पर गोल्ड वायदा 91,423 रुपये तक पहुंचा. कल ग्लोबल मार्केट में $3,200 के स्तर को छुआ था. सोना $3,200 के स्तर से गिरकर $3,172 के पास आ गया था. MCX पर सोने ने इस साल 18% का रिटर्न दिया है. 1 महीने में 5% से ज्यादा का उछाल आया है.

चांदी के दामों में आई गिरावट

दरअसल, ट्रंप ने सभी देशों पर अधिकतम टैरिफ लगाया है. इसके पहले अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में गिरावट आई है और डॉलर इंडेक्स में कमजोरी से कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है. हालांकि, चांदी में गिरावट थी. 1 हफ्ते के निचले स्तर पर चांदी के भाव आ गए हैं. घरेलू बाजार में 1% से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है. MCX पर भाव फिर 1 लाख के पास पहुंचा था. ग्लोबल मार्केट में भाव 2% से ज्यादा गिरा है. COMEX सिल्वर $34 के नीचे फिसला है.

MCX पर क्या हैं सोने-चांदी के दाम?

सुबह 10:15 के आसपास MCX पर अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट का गोल्ड फ्यूचर 843 रुपये की तेजी के साथ 91,696 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा था. कल ये 90,853 रुपये पर बंद हुआ था. चांदी इस दौरान 1804 रुपये की भारी-भरकम गिरावट लेकर 97,949 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी, जोकि कल के सेशन में 99,753 रुपये पर बंद हुई थी.

सर्राफा बाजार में नए रिकॉर्ड हाई पर सोना

अमेरिका द्वारा जवाबी शुल्क लगाए जाने की चिंताओं के बीच बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 94,150 रुपये प्रति 10 ग्राम के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर स्थिर बनी रही. मंगलवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना करीब दो माह की सबसे तेज बढ़त यानी 2,000 रुपये की तेजी के साथ 94,150 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्चस्तर पर बंद हुआ था. 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 93,700 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्चस्तर पर स्थिर कारोबार करता रहा. कारोबारियों ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत सहित विभिन्न देशों पर जवाबी शुल्क के लागू होने से पहले सोने की कीमतें स्थिर रहीं. हालांकि, चांदी की कीमतें मंगलवार के बंद स्तर 1,02,500 रुपये प्रति किलोग्राम से 1,000 रुपये घटकर 1,01,500 रुपये प्रति किलोग्राम रह गईं.

Read More at www.zeebiz.com