नंबर-1 बनने के करीब साई सुदर्शन, निकोलस पूरन की बादशाहत पर मंडराया बड़ा खतरा!

साई सुदर्शन और निकोलस पूरन
Image Source : AP
साई सुदर्शन और निकोलस पूरन

आईपीएल 2025 बहुत ही शानदार अंदाज में खेला जा रहा है और फैंस को रोज ही रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। आईपीएल के मौजूदा सीजन में साई सुदर्शन, जोस बटलर, श्रेयस अय्यर और निकोलस पूरन अपनी-अपनी टीमों के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। आरसीबी के खिलाफ मैच में गुजरात टाइटंस के लिए साई सुदर्शन और जोस बटलर ने अच्छा प्रदर्शन किया है। इसी वजह से ऑरेंज कैप की रेस में ये प्लेयर्स आगे बढ़ गए हैं। 

दूसरे नंबर पर पहुंचे साई सुदर्शन

आईपीएल 2025 में इस समय सबसे ज्यादा रन लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के निकोलस पूरन ने बनाए हैं। उन्होंने अभी तक तीन मैचों में कुल 189 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक जड़े हैं। दूसरे नंबर पर गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन मौजूद हैं। उन्होंने अभी तक तीन मैचों में कुल 186 रन बनाए हैं। वह पहले नंबर पर पहुंचने से सिर्फ तीन रन दूर हैं। ऐसे में पूरन की बादशाहत खतरे में नजर आ रही है। 

जोस बटलर ने खेली दमदार पारी

आरसीबी के खिलाफ मैच में गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज जोस बटलर ने बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने मैच में 39 गेंदों में 73 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और 6 छक्के लगाए। इसी वजह से ऑरेंज कैप की रेस में उन्होंने लंबी छलांग लगाई है। बटलर आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने अभी तक तीन मैचों में कुल 166 रन बनाए हैं। 

IPL 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज: 

  • निकोलस पूरन- 189 रन
  • साई सुदर्शन- 186 रन
  • जोस बटलर- 166 रन
  • श्रेयस अय्यर- 149 रन
  • ट्रेविस हेड- 136 रन

नूर अहमद ने हासिल किए हैं सबसे ज्यादा विकेट

दूसरी तरफ आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में नूर अहमद पहले नंबर पर मौजूद हैं। उन्होंने अभी तक तीन मैचों में कुल 9 विकेट अपने नाम किए हैं। दिल्ली कैपिटल्स के मिचेल स्टार्क 8 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। 

IPL 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज: 

  • नूर अहमद- 9 विकेट
  • मिचेल स्टार्क- 8 विकेट
  • जोस हेजलवुड- 6 विकेट
  • साई किशोर- 6 विकेट
  • शार्दुल ठाकुर- 6 विकेट
  • खलील अहमद- 6 विकेट

Latest Cricket News

Read More at www.indiatv.in