RCB vs GT: कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी में इस सीजन गुजरात टाइटंस ने अपनी लगातार दूसरी जीत हासिल कर ली है। आरसीबी (RCB vs GT) के गढ़ में खेले गए 14वें मुकाबले में गुजरात ने आरसीबी को 8 विकेट से हराकर यह मुकाबला 17.5 ओवर में ही समाप्त कर दिया। इससे पहले आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात (RCB vs GT) को 170 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे जीटी ने बेहद आसानी से हासिल कर लिया। इस जीत के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने कहा।
जीत के बाद खुश दिखे कप्तान
आरसीबी के खिलाफ 8 विकेट से बड़ी जीत के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में आए कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि
”हमने इस मैदान पर देखा है कि दूसरी टीम को 170 रन पर रोककर हम हमेशा सोचते थे कि हम खेल में हैं। विकेट कभी-कभी असलियत में अच्छा खेलता है और कभी-कभी नई गेंद के साथ सीमर्स के लिए इसमें कुछ होता है। पहले 7-8 ओवरों में तेज गेंदबाजों के लिए इसमें कुछ था और यह रुक रहा था। हमने सोचा कि अगर हमने उन्हें शुरुआती विकेट नहीं दिए, तो हम खेल में बने रहेंगे। जब कैप ड्रॉप होते हैं तो आप निराश होते हैं, लेकिन हम आरसीबी पर दबाव हनाने में सफल रहे। यह जिस तरह का विकेट था, हमें जिस तरह से बल्लेबाजी करनी चाहिए थी ठीक उसी तरह से की और यह एक क्लिनिकल चेज था।”
गेंदबाजों ने मचाया धमाल
गुजरात टाइटंस (RCB vs GT) के कप्तान शुभमन गिल का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला उनके पक्ष में गया। पारी के दूसरे ही ओवर में अरशद खान ने विराट कोहली को महज 6 के स्कोर पर चलता कर दिया। इसके बाद पुरानी टीम के खिलाफ पहला मुकाबला खेल रहे मोहम्मद सिराज ने पहले देवदत्त पडिक्कल को क्लीन बोल्ड मारा और इसके बाद फिल साल्ट को भी बोल्ड करके पवेलियन भेज दिया। इसके बाद ईशांत शर्मा ने कप्तान रजत पाटीदार का बड़ा विकेट लेकर बची खुची कसर को पूरा कर दिया और यहां से आरसीबी (RCB vs GT) को वापसी का एक भी मौका नहीं दिया। सिराज ने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट हासिल किए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया। वहीं, साई किशोर ने भी चार ओवर में 22 रन देकर दो विकेट अपने खाते में डाले। जबकि अरशद, प्रसिद्ध और ईशांत को एक-एक विकेट मिला। राशिद खान के विकेटों का कॉलम खाली रहा।
बटलर ने खेली धमाकेदार पारी
170 रनों का पीछा करने उतरी गुजरात (RCB vs GT) की शुरुआत भी खराब रही और उनके कप्तान सिर्फ 14 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर आउट हो गए। मगर नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे अनुभवी जोस बटलर ने साई सुदर्शन के साथ पारी को बुनना शुरू किया और समय के साथ बाउंड्री भी लगाते रहे। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 75 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की, लेकिन 49 के निजी स्कोर पर साई सुदर्शन हेजलवुड की गेंद पर बड़ा शॉट मारने के प्रयास में विकेट के पीछे आउट हो गए। मगर यहां से बटलर ने जिम्मेदारी उठाई और इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर क्रीज पर आए शेरफेन रदरफोर्ड के साथ मिलकर टीम को जीत की दहलीज के पार पहुंचाया। आरसीबी (RCB vs GT) के खिलाफ बटलर ने जहां 39 गेंदों पर 73 रन की नाबाद पारी खेली, तो वहीं, शेरफेन रदरफोर्ड ने 18 गेंदों पर तेज तर्रार 30 रन बनाकर गुजरात को जीत के पार पहुंचा दिया।
ये भी पढ़ें- IPL 2025 Points Table: पहली हार से ही नीचे लुढ़की RCB, अब ये नई टीम बन गई नंबर-1, जानिए किसमे हैं टॉप-4 का दम
ये भी पढ़ें- “बटलर ने RCB को मारा कस कर”, जोस बटलर ने RCB की गेंदबाजी का बनाया मजाक, मीम्स के जरिए फैंस ने लिए मजे
Read More at hindi.cricketaddictor.com