
मेष राशि वालों को नैतिक मूल्यों का आशीर्वाद मिलेगा.वर्कप्लेस पर करियर को लेकर आप गंभीर हो सकते है जो आपके लिए बेहतर रहेगा. लव और लाइफ पार्टनर का आपको जीवन के हर मोड़ पर सहयोग मिलेगा. सोशल लेवल पर नई पहल शुरू कर सकते हैं,

वृषभ राशि वालों का मन आज शांत रहेगा. बिजनेस में कोर्ट-कचहरी के मामले सुलझ सकते हैं. बिजनेस को आग बढ़ाने में सफल रहेंगे.फैमली में आपके रिश्तों में भरपूर गरमाहट रहेगी.स्टूडेंट्स का पूरा ध्यान अपने गोल पर रहेगा तो निश्चित तौर पर शानदार परिणाम प्राप्त होंगे.

मिथुन राशि वालों को विदेश के संपर्क से हानि हो सकती है. फैमली में चल रही दिक्कतों से आप परेशान रहेंगे.लव और शादीशुदा लाइफ में किसी के बहकावें में आ सकते है.संतान की सेहत को लेकर आप परेशान रहेंगे.

कर्क राशि वाले आज अरने कर्तव्यों को पूरा करेंगे. बिजनेस में किसी नए कंपनी से ऑफर मिल सकता है.धन खर्च होने की संभावना बन सकती है. आपके लिए दिन शुभ संकेत लेकर आया है, आपको करियर में आगे बढ़ने के बेहतर अवसर मिलेंगे.

सिंह राशि वालों को राजनीति में उन्नति मिलेगी. लव और लाइफ पार्टनर की बातों को समझें. उनकी भावनाओं का आदर करें. पाचन की समस्या से आप परेशान हो सकते हैं. वर्कप्लेस पर काम का लोड अधिक रहेगा. पर्सनल लाइफ में चीजों को अनदेखा ना करें.

कन्या राशि वालों का आज भाग्य चमकेगा. लव और लाइफ पार्टनर से आपको कोई मंहगा गिफ्ट मिल सकता है. हेल्थ को लेकर सतर्क रहें. वर्कप्लेस पर स्मार्ट वर्क करें. सोशल लेवल पर आपकी दिक्कतों का अंत होगा. फैमली के साथ आम राय बनाकर जमीन या मकान खरीदने की प्लैनिंग कर सकते हैं.

तुला राशि वालों को आज कठिन मामलों में समस्या आएगी. आर्थिक स्थिति देखते हुए बिजनेस में ठोस कदम उठाने पड़ सकते हैं. लव लाइफ में विवाद की स्थिति बन सकती है.आपको उन कार्यों को प्राथमिकता देनी चाहिए जिसमें उन्हें बल की नहीं बुद्धि के प्रयोग की जरूरत पड़े.

वृश्चिक राशि वालों को किसी प्रोडक्ट से लाभ होगा. वर्कप्लेस पर अपना काम समय पर पूरा करें. सोशल लेवल पर किसी बात को लेकर आप परेशान हो सकते हैं. हेल्थ को लेकर आपकी कुछ टेंशन दूर होगी. बिजनेस करने वालों को मेहनत से सफलता हासिल होगी.

धनु राशि वालों को अज्ञात शत्रुओ से छुटकारा मिलेगा. बिजनेस में आपके हाथ मुनाफा लगेगा. लव और लाइफ पार्टनर के साथ हैप्पी टाइम बिताएंगे. स्टूडेंट्स आज परेशान रह सकते हैं.सेहत को लेकर आप अपना चेक-अप करवाते रहें.

मकर राशि वालों को आज धन लाभ हो सकता है. वर्कप्लेस पर चुनौतियों को अच्छे से हैंडिल करें. फैमली में किसी के साथ चल रहे मतभेद दूर होंगे. लव लाइफ में सुकून भरा दिन रहेगा. जॉब के काम से ट्रैवल कर सतते हैं. शादीशुदा लाइफ में पार्टनर को समय दें.

कुंभ राशि वालों के प्रॉपर्टी के मामले सुलझेंगे. लव पार्टनर के साथ आज माहौल गर्म हो सतता है. अपने क्रोध पर नियंत्रण करें, क्योंकि किसी नजदीकी रिश्तेदार से मनमुटाव होने की आशंका है इसलिए इस ओर पहले से सचेत रहें. सोशल नेगेटिव विचार आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं.

मीन राशि वाले आज रिश्तेदारों की मदद करें. वर्कप्लेस पर मन लगाकर काम करें. फैमली में किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं. लव पार्टनर का सपोर्ट मिलेगा.सोशल लेवल पर आप अपने परिवार का नाम रोशन करेंगे.
Published at : 03 Apr 2025 06:30 AM (IST)
ऐस्ट्रो फोटो गैलरी
ऐस्ट्रो वेब स्टोरीज
Read More at www.abplive.com