Opening Day Box Office Collection: अप्रैल और मई के महीने में सिनेमाघर गुलजार रहने वाले हैं. एक के बाद एक कई फिल्में थिएटर में रिलीज होने वाली हैं. सनी देओल की ‘जाट’ से लेकर राजकुमार राव की ‘भूल चूक माफ’ तक बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. आइए जानते हैं कि कौन-सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ की ओपनिंग करने वाली है.
जाट
सनी देओल ‘गदर 2’ के बाद एक बार फिर पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. उनकी फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को रिलीज हो रही है. फिल्म को गोपीचंद मालिनेनी ने डायरेक्ट किया है और इसमें रणदीप हुड्डा विलेन के किरदार में नजर आने वाले हैं. पिंकविला की मानें तो ‘जाट’ बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ रुपए की ओपनिंग करेंगी.
केसरी 2
अक्षय कुमार स्टारर देशभक्ति से भरपूर फिल्म ‘केसरी 2’ भी 18 अप्रैल को रिलीज हो रही है. गुड फ्राइडे के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली इस फिल्म में अनन्या पांडे और आर माधवन भी नजर आएंगे. करण सिंह त्यागी के डायरेक्शन में बनी ‘केसरी 2’ की बॉक्स ऑफिस पर 7 करोड़ रुपए का ओपनिंग कलेक्शन कर सकती है.
द भूतनी
‘द भूतनी’ के जरिए संजय दत्त लंबे समय बाद स्क्रीन पर दिखाई देंगे. उनकी ये हॉरर-कॉमेडी फिल्म 18 अप्रैल को ‘केसरी 2’ के साथ ही रिलीज होगी. सिद्धांत सचदेव के डायरेक्शन में बनी फिल्म को क्लैश का नुकसान उठाना पड़ सकता है. फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 2 करोड़ रुपए से खाता खोल सकती है.
रेड 2
अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘रेड 2’ भी रिलीज के लिए तैयार है. 1 मई को थिएटर्स में दस्तक दे रही ये फिल्म 2018 की ‘रेड’ का सीक्वल है. फिल्म में रितेश देशमुख और वाणी कपूर अहम रोल में हैं. रिपोर्ट के मुताबिक ये फिल्म केसरी 2, द भूतनी और जाट से भी ज्यादा की ओपनिंग करेगी. फिल्म पहले दिन 13 करोड़ रुपए कमा सकती है.
भूल चूक माफ
राजकुमार राव की फिल्म ‘भूल चूक माफ’ 9 मई को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. फिल्म में एक्टर वामिका गब्बी के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 3 करोड़ रुपए की ओपनिंग कर सकती है.
ये भी पढ़ें: Touch Kiya Video Song: सनी देओल की ‘जाट’ से पहला गाना आउट, उर्वशी रौतेला ने ‘टच किया’ पर दिखाए कातिलाना मूव्स
Read More at www.abplive.com