Kalyan Jewellers Stock Price: भारी खरीद के चलते कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों में 2 अप्रैल को BSE पर लगभग 12 प्रतिशत तक की तेजी आई और कीमत 512.10 रुपये पर बंद हुई। दिन में शेयर 13 प्रतिशत तक उछलकर 519.15 रुपये के हाई तक चला गया था। कंपनी का मार्केट कैप 53000 करोड़ रुपये के करीब है। पिछले 2 साल में शेयर 386 प्रतिशत मजबूत हुआ है। वहीं साल 2025 में अभी तक कीमत लगभग 34 प्रतिशत लुढ़की है।
Kalyan Jewellers के शेयर के लिए BSE पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 794.60 रुपये है, जो 2 जनवरी 2025 को देखा गया था। वहीं 52 सप्ताह का निचला स्तर 337 रुपये 4 जून 2024 को दर्ज किया गया। शेयर के लिए अपर सर्किट 526.70 रुपये और लोअर सर्किट 435.10 रुपये पर है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 62.85 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
दिसंबर तिमाही में मुनाफा 21 प्रतिशत बढ़ा
अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में कल्याण ज्वैलर्स का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 21.23 प्रतिशत बढ़कर 218.68 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 180.37 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय एक साल पहले के मुकाबले 40 प्रतिशत बढ़कर 7,318.19 करोड़ रुपये हो गई। दिसंबर 2023 तिमाही में यह 5,243.20 करोड़ रुपये थी। दिसंबर 2024 तिमाही में खर्च एक साल पहले के 5,004.65 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,024.63 करोड़ रुपये पर पहुंच गए।
Central Bank of India के शेयर में भारी बिकवाली, 11% लुढ़का
कल्याण ज्वैलर्स ने मार्च महीने के आखिर में शेयर बाजारों को जानकारी दी थी कि टीके सीताराम और टीके रमेशन को सब्सिडियरी कंपनी इनोवेट लाइफस्टाइल्स प्राइवेट लिमिटेड में एडिशनल डायरेक्टर (नॉन-एग्जीक्यूटिव) नियुक्त किया गया है। दोनों की नियुक्ति 25 मार्च 2025 से प्रभावी है। ये दोनों व्यक्ति कल्याण ज्वैलर्स इंडिया लिमिटेड के प्रमोटर और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
Read More at hindi.moneycontrol.com