गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB vs GT) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शानदार गेंदबाजी कर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। दोनों टीमों के बीच आईपीएल 2025 का 14वां मुकाबला खेला गया, जिसमें भारतीय गेंदबाज बल्लेबाजों के लिए काल साबित हुए। अपनी कातिलाना गेंदबाजी से उन्होंने आरसीबी के बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी, जिसके चलते टीम महज 169 रन ही बना पाई। जवाब में गुजरात टाइटंस ने 17 ओवर पूरे होने से पहले ही टारगेट हासिल कर लिया। वहीं, मैच खत्म होने के बाद मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
मोहम्मद सिराज बने बल्लेबाजों के लिए काल
बेंगलुरू के एम ए चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 14वें मुकाबले में मोहम्मद सिराज ने अपनी कसी हुई गेंदबाजी से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की खटिया खड़ी कर दी। बल्लेबाजों के लिए उनके खिलाफ रन बनाना काफी मुश्किल रहा। धाकड़ बल्लेबाज फिल साल्ट, देवदत्त पाडिक्कल और लियम लिविंगस्टोन का विकेट मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के नाम रहा। उन्होंने चार ओवर में 19 रन लुटाकर तीन विकेट झटकी। इस प्रदर्शन के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। यह खिताब हासिल करने के बाद उन्होंने अपनी परफ़ोर्मेंस को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
मोहम्मद सिराज ने किया बड़ा खुलासा
आईपीएल 2024 के खत्म होने हो जाने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को रिलीज कर दिया था, जिसकी वजह से उन्हें नीलामी का रुख करना पड़ा। मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने 12.25 करोड़ रुपए खर्च कर उन्हें अपने खेमे में शामिल किया और अपनी काबिलियत साबित करने का मौका दिया। अब उन्होंने नई टीम में शामिल होने पर प्रतिक्रिया दी है। दाएं हाथ के गेंदबाज (Mohammed Siraj) ने खुलासा किया कि गुजरात द्वारा चुने जाने के बाद उन्होंने आशीष नेहरा से बात की थी।
दो भारतीय ने दी थी सलाह
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने बताया कि आशीष नेहरा ने उन्हें खेल का लुत्फ उठाने की सलाह दी थी। जबकि इशान्त शर्मा ने लाइन और लेंथ के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा,
एहसास नहीं हो रहा था। ब्रेक के दौरान मैंने अपनी गेंदबाजी और फिटनेस पर ध्यान दिया। जब मैं गुजरात टाइटंस से जुड़ा, तो आशु भाई (आशीष नेहरा) से बात की, और अब गेंद अच्छे से निकल रही है। उन्होंने बस मुझसे कहा कि खेल का आनंद लो और जो करना है, वह करो। मैं अपने गेंदबाजी साथियों (रबाडा, इशांत और बाकी गेंदबाजों) से बात करता हूं और फीडबैक लेता हूं, जो बहुत मददगार होता है। एक गेंदबाज के रूप में, मेरा हमेशा खुद पर विश्वास रहता है। यही सबसे महत्वपूर्ण चीज़ है। अगर वह विश्वास नहीं हो, तो जब आप मार खाते हैं तो घबराहट होती है। मुझे भरोसा है कि मैं कहीं भी अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं, और यही मेरा माइंडसेट है।
यह भी पढ़ें: ”हमारे गेंदबाजों ने…” RCB को गुजरात ने 8 विकेट से रौंदा, कप्तान रजत पाटीदार ने बताया कहां हारे मैच
यह भी पढ़ें: ”पहले 7-8 ओवरों में…” गिल की कप्तानी में लगातार दूसरा मैच जीता GT, मैच के बाद शुभमन ने बताया कैसे RCB को फंसाया
Read More at hindi.cricketaddictor.com