Multibagger Stock: केवल एक साल में 106 गुना बढ़ा पैसा, ₹1 लाख के बन गए ₹1 करोड़ – multibagger stock kothari industrial corporation turned rs 1 lakh to rs 1 crore in one year with 10500 percent return

Multibagger Share: कौन सा शेयर कब अर्श से फर्श पर और फर्श से अर्श पर पहुंच जाएगा, कहा नहीं जा सकता। कई चिल्लर शेयर आज की तारीख में अच्छे खासे हाई पर पहुंच चुके हैं और निवेशकों को तगड़ा मुनाफा कराया है। ऐसा ही एक शेयर है कोठारी इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन। एक साल पहले यह शेयर 5 रुपये का भी नहीं था लेकिन अब तस्वीर कुछ और है। एक साल के अंदर यह 106 गुना से ज्यादा रिटर्न दे चुका है। साल 2025 में अभी तक लगभग 138 प्रतिशत मजबूत हुआ है।

कोठारी इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स की वाइड रेंज की पेशकश करती है। इनमें फर्टिलाइजर्स, ड्रोन और हेल्थ प्रोडक्ट शामिल हैं। कंपनी की शुरुआत 1917 में हुई थी। कंपनी का मार्केट कैप 1500 करोड़ रुपये है।

एक साल में Kothari Industrial Corporation से 10500% रिटर्न

कोठारी इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन के शेयर की कीमत एक साल पहले 2 अप्रैल 2024 को BSE पर केवल 1.89 रुपये थी। 2 अप्रैल 2025 को शेयर 201.65 रुपये पर बंद हुआ। इस तरह एक साल में निवेशकों को रिटर्न मिला 10569.31 प्रतिशत। इस रिटर्न के बेसिस पर कैलकुलेट करें तो अगर किसी ने एक साल पहले शेयर में 10000 रुपये लगाए होंगे और बीच में शेयर बिक्री नहीं की होगी तो वर्तमान में उसका निवेश 10 लाख रुपये से ज्यादा हो गया होगा। इसी तरह 25000 रुपये का निवेश 26 लाख रुपये, 50000 रुपये का निवेश 53 लाख रुपये और 1 लाख रुपये का निवेश 1 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया होगा।

BSE के डेटा की मानें तो शेयर पिछले 6 महीनों में 615 प्रतिशत चढ़ा है। केवल 3 महीनों में यह 142 प्रतिशत और 2 सप्ताह में 19 प्रतिशत की तेजी देख चुका है। शेयर का 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर 201.65 रुपये है, जो 2 अप्रैल 2025 को क्रिएट हुआ। 52 सप्ताह का निचला स्तर 1.80 रुपये एक साल पहले 2 अप्रैल 2024 को देखा गया था।

Kalyan Jewellers के शेयर पर टूटे निवेशक, कीमत 12% उछलकर बंद

कंपनी में 20 जनवरी 2025 तक प्रमोटर्स के पास 44.11 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में Kothari Industrial Corporation का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 25 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2024 में मुनाफा 13.64 करोड़ रुपये था। हाल ही में कंपनी में नॉन एग्जीक्यूटिव इंडिपेंडेंट डायरेक्टर दिलीप मचाडो रिटायर हुए हैं।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफॉरमेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com