Vrishchik Rashifal April 2025: वृश्चिक राशि वालों के लिए अप्रैल का महीना अच्छा रहने वाला है. धन का लाभ होगा, शिक्षा क्षेत्र में अच्छे परिणाम मिलंगे. लेकिन नौकरी पेशा वालों के काम काज में कुछ धीमापन रहेगा. आइए विख्यात ज्योतिषी (Famous Astrologer) से जानते हैं वृश्चिक राशि वालों के नौकरी, बिजेनस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा अप्रैल का महीना.
वृश्चिक राशि अप्रैल 2025 मासिक राशिफल (Scorpio April 2025 Horoscope)
व्यापार और धन (Business and Wealth Horoscope):-
- गुरु-शुक्र का परिवर्तन योग रहने से लिकर, कोल, प्रॉपर्टी और माइनिंग मैन्युफैक्चरिंग से जुड़े बिजनेसमैन को मिश्रित परिणाम मिलेंगे. पंचम भाव में विराजित शनि की तीसरी दृष्टि सप्तम भाव पर होने से बिजनेस में काफी अच्छे परिणाम मिलेंगे, जिससे बाजार में आपकी अलग पहचान बनेगी.
- 02 अप्रैल से मंगल नवम भाव में रहते हुए सप्तम भाव से 3-11 का संबंध बनाएगा, जिससे यदि बिजनेसमैन नया व्यवसाय शुरू करने की योजना बना रहे हैं या मौजूदा व्यवसाय में नए प्रयोग करने जा रहे हैं, तो यह समय अनुकूल रहेगा. यदि आप उचित मार्गदर्शन के साथ काम करेंगे, तो यह और भी लाभकारी साबित होगा.
- 07 अप्रैल से एकादश भाव के स्वामी बुध पंचम भाव में मार्गी होंगे, जिससे स्पोर्ट्स शॉप, जेम्स एंड ज्वेलरी मेकिंग, एफिलिएट मार्केटिंग और मैट्रिमोनी व्यवसाय से जुड़े लोगों को लाभ मिलेगा. पंचम भाव में शनि-राहु का श्रापित दोष बन रहा है, जिससे पार्टनरशिप व्यवसाय में निर्णय लेने में सावधानी बरतने की आवश्यकता होगी.
- 13 अप्रैल से शुक्र पंचम भाव में मार्गी होंगे, जिससे फैशन बुटीक, फर्टिलाइजर, ब्लॉगिंग, लेडीज रेडीमेड गारमेंट, केक और पेस्ट्री मेकिंग व्यवसाय को मेंटेन करने की जरूरत रहेगी.
नौकरी-पेशा (Job and Career Horoscope):-
- दशम भाव के स्वामी सूर्य 13 अप्रैल तक पंचम भाव में बुध के साथ बुधादित्य योग बनाएंगे, जिससे नौकरीपेशा व्यक्तियों को आर्थिक मामलों में मिले-जुले परिणाम प्राप्त होंगे. आमदनी के दृष्टिकोण से यह सामान्य तौर पर अच्छा रहेगा. 02 अप्रैल से मंगल नवम भाव में रहेंगे, जिससे दशम भाव में पापकर्तरी दोष बनेगा और यह नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए कुछ कठिनाइया ला सकता है.
- गुरु-शुक्र का 3-11 का संबंध रहने से नौकरीपेशा लोगों को बचत करने में मदद मिलेगी और उनकी सेविंग को सुरक्षित रखने में भी सहायता मिलेगी. 14 अप्रैल से दशम भाव के स्वामी सूर्य षष्ठ भाव में उच्च के होकर विराजमान होंगे, जिससे आधिकारिक कार्य और अधिक मजबूत होंगे. सप्तम भाव में विराजित गुरु की पांचवीं दृष्टि एकादश भाव पर होने से आय के स्रोत अपेक्षाकृत मजबूत होंगे.
पारिवारिक और प्रेम जीवन (Family and Love Life Horoscope):-
- गुरु-शुक्र का परिवर्तन योग होने से विवाहित जीवन में मिले-जुले परिणाम मिल सकते हैं. यह सामान्य तौर पर अच्छा रहेगा, लेकिन तुलनात्मक रूप से बेहतर भी साबित हो सकता है. 02 अप्रैल से मंगल नवम भाव में रहते हुए सप्तम भाव से 3-11 का संबंध बनाएगा, जिससे विशेष रूप से शादी से जुड़े मामलों में सकारात्मक राह खुल सकती है.
- एकादश भाव में विराजित केतु की नौवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से पारिवारिक मामलों में सावधानीपूर्वक व्यवहार करने की आवश्यकता होगी. पंचम भाव में विराजित शनि की तीसरी दृष्टि सप्तम भाव पर होने से लव लाइफ में अधिकांश समय अनुकूल परिणाम मिलेंगे. इस अवधि में आप अपने प्रेम संबंधों का अच्छा आनंद ले सकेंगे और नए संबंध बनने के भी योग बन रहे हैं.
स्टूडेंट्स और शिक्षार्थी (Students and Learners Horoscope):-
- 02 अप्रैल से मंगल नवम भाव में रहते हुए पंचम भाव से नवम-पंचम राजयोग बनाएगा, जिससे खिलाड़ियों को मिश्रित परिणाम मिलेंगे. हालांकि, जो कड़ी मेहनत करेंगे, उनके लिए समय अनुकूल रहेगा.
- पंचम भाव में शनि-राहु-बुध की युति श्रापित व जड़त्व दोष बना रही है, जिससे पढ़ाई के प्रति गंभीरता न रखने वाले ग्राफिक डिज़ाइन, स्क्रिप्ट राइटिंग, लॉ, इंजीनियरिंग के छात्रों को तुलनात्मक रूप से कमजोर परिणाम मिल सकते हैं. सप्तम भाव में विराजित गुरु का पंचम भाव से 3-11 का संबंध रहेगा, जिससे शिक्षा के स्तर में सुधार देखने को मिलेगा.।
- 14 अप्रैल से सूर्य षष्ठ भाव में उच्च के होकर विराजित रहेंगे, जिससे UPSC, IAS, IPS, IFS, रेलवे, बैंकिंग की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए अच्छा समय रहेगा. जो छात्र पढ़ाई के लिए होमटाउन से बाहर जाने का प्रयास कर रहे हैं, उन्हें सफलता मिलने के योग बनेंगे.
स्वास्थ्य और यात्रा (Health & Travel Horoscope):-
पंचम भाव में शनि-राहु का श्रापित दोष बनने से सेहत थोड़ी कमजोर रह सकती है. 14 अप्रैल से सूर्य षष्ठ भाव में उच्च के होकर विराजमान होंगे, जिससे सेहत में सुधार होगा. 13 अप्रैल से किसी धार्मिक कार्य के लिए परिवार के साथ यात्रा करने के योग बन सकते हैं.
वृश्चिक राशि वालों के लिए उपाय (Scorpio Rashi 2025 Upay)
06 अप्रैल (श्री राम नवमी)- भगवान श्रीराम को आटे की पंजीरी का भोग लगाएं. श्रीराम स्तुति का पाठ करें. किसी निर्धन व्यक्ति को भोजन कराएं.
30 अप्रैल (अक्षय तृतीया)- सफेद वस्त्र में लक्ष्मी प्रिय कच्छप (कछुआ) रखकर उसके समक्ष एक माला “ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ॐ महालक्ष्म्यै नमः।” मंत्र का जाप करें. खीर के प्रसाद का भोग लगाएं. वस्त्र को गांठ लगाकर तिजोरी में रख दें.
ये भी पढ़ें: Navratri 2025: एक ऐसा मंदिर जहां जमीन पर सोने से माता देती संतान प्राप्ति वरदान! क्या है रहस्य ?
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com