Sagittarius horoscope April 2025 Dhanu Masik Rashifal Monthly astrological prediction in hindi

Dhanu Rashifal April 2025: धनु राशि वालों के लिए अप्रैल 2025 का महीना बढ़िया रहने वाला है. धन का लाभ होगा. नौकरी पेशा वालों के करियर में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. आइए विख्यात ज्योतिषी (Famous Astrologer) से जानते हैं धनु राशि (Sagittarius Zodiac) वालों के नौकरी, बिजेनस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा अप्रैल का महीना.

धनु राशि अप्रैल 2025 मासिक राशिफल (Sagittarius April 2025 Rashifal)

व्यापार और धन (Business and Wealth Horoscope):-

  • सप्तम भाव के स्वामी बुध 13 अप्रैल तक चतुर्थ भाव में सूर्य के साथ बुधादित्य योग बनाएंगे, जिससे टेंट हाउस, मिनरल वॉटर सप्लायर्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, टायर, बैटरी, ग्लास, पैकेजिंग, रिसाइक्लिंग, वर्मी कम्पोस्ट, शेयर ब्रोकिंग, कंसल्टिंग, ई-बुक राइटिंग और कोचिंग से जुड़े व्यवसायियों को मेहनत के अनुरूप अच्छा लाभ मिलने का संकेत है.
  • 2 अप्रैल से मंगल अष्टम भाव में रहेगा, जिसकी चौथी और सातवीं दृष्टि एकादश और द्वितीय भाव पर होगी. यह स्थिति कुछ अच्छी आर्थिक उपलब्धियां दे सकती है, लेकिन इसके बाद खर्चों में बढ़ोतरी की संभावना है, जिसे नियंत्रित करने की आवश्यकता होगी.
  • 7 अप्रैल से बुध चतुर्थ भाव में मार्गी होंगे, जिससे ब्यूटी पार्लर, सैलून, ऑटोमोबाइल सर्विस स्टेशन, फूड डिलीवरी और कैटरिंग जैसे व्यवसायों के लिए यह समय लाभदायक रहेगा.
  • गुरु-शुक्र के परिवर्तन योग के कारण पार्टनरशिप में चल रहे व्यवसायों को मिश्रित परिणाम प्राप्त होंगे. चतुर्थ भाव में शनि-राहु का श्रापित दोष रहेगा, जिससे व्यापारियों को सतर्क रहने की आवश्यकता होगी. अन्यथा, घाटे का सौदा हाथ लग सकता है.
  • 14 अप्रैल से सूर्य पंचम भाव में उच्च का होगा और सप्तम भाव से 3-11 का संबंध बनाएगा, जिससे कठिनाइयों के बावजूद व्यवसाय में तुलनात्मक रूप से सुधार होगा.

नौकरी-पेशा (Job and Career Horoscope):-

  • चतुर्थ भाव में शनि-राहु के साथ श्रापित दोष बनने से नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए कुछ कठिनाइयां रह सकती हैं, लेकिन बेहतर प्रयासों से वे परिणाम अपने पक्ष में करने में सफल होंगे. 2 अप्रैल से मंगल अष्टम भाव में रहेगा, जिसका षष्ठ और दशम भाव से 3-11 का संबंध बनेगा, जिससे आर्थिक मामलों की स्थिति सामान्य रूप से अनुकूल रह सकती है.
  • षष्ठ भाव में स्थित गुरु की पांचवीं और नौवीं दृष्टि दशम एवं द्वितीय भाव पर होने से नौकरीपेशा व्यक्ति मेहनत के अनुरूप आर्थिक उपलब्धियां प्राप्त करेंगे.  7 अप्रैल से दशम भाव के स्वामी बुध चतुर्थ भाव में मार्गी होंगे, जिससे नौकरीपेशा व्यक्तियों पर किसी भी नकारात्मक ग्रह का प्रभाव नहीं रहेगा.
  • 14 अप्रैल से सूर्य पंचम भाव में उच्च का होकर स्थित रहेगा, जिससे नौकरी में किया गया अच्छा प्रदर्शन आर्थिक लाभ दिलाएगा और धन संचय में भी मदद मिलेगी. दशम भाव में स्थित केतु की नौवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से नौकरीपेशा व्यक्तियों को अनुकूलता मिलेगी और करियर में सकारात्मक परिवर्तन संभव होगा.

पारिवारिक और प्रेम जीवन (Family and Love Life Horoscope):-

  • चतुर्थ भाव में शनि-राहु का श्रापित दोष होने के कारण पारिवारिक जीवन में कुछ कठिनाइयां देखने को मिल सकती हैं. षष्ठ भाव में स्थित गुरु का सप्तम भाव से 2-12 का संबंध होने के कारण आपसी गलतफहमियां बढ़ सकती हैं. एक-दूसरे के प्रति वफादार (loyal) बने रहना अत्यंत आवश्यक होगा, तभी अनुकूलता बनी रहेगी. अन्यथा, संबंधों में कमजोरी आ सकती है.
  • यदि आपकी विवाह योग्य आयु हो चुकी है और आप विवाह के लिए प्रयासरत हैं, तो 13 अप्रैल से शुक्र के चतुर्थ भाव में मार्गी होने से आपको सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं. गुरु-शुक्र के परिवर्तन योग के प्रभाव से पारिवारिक सदस्यों की संख्या में वृद्धि होने की संभावना है, जिससे विवाह के योग भी बन सकते हैं.

स्टूडेंट्स और शिक्षार्थी (Students and Learners Horoscope):-

  • 2 अप्रैल से पंचम भाव के स्वामी मंगल अष्टम भाव में स्थित रहकर पंचम भाव से 4-10 का संबंध बनाएंगे, जिससे CA, ICWA, CS, और फैशन डिजाइनिंगजैसे कार्यक्रमों में अध्ययनरत छात्रों को औसत से बेहतर परिणाम मिल सकते हैं.
  • षष्ठ भाव में स्थित गुरु की सातवीं दृष्टि द्वादश भाव पर होने से विदेश या अपने गृहनगर से दूर रहकर अध्ययन करने वाले छात्रों को सहायता मिल सकती है.
  • 14 अप्रैल से सूर्य पंचम भाव में उच्च का होकर स्थित रहेगा, जिससे SSC CHSL, CGL, JE, MTS, CPO, NDA, CDS, IBPS PO, Clerk, SBI PO जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को अपेक्षाकृत अधिक मेहनत करने की आवश्यकता होगी.
  • चतुर्थ भाव में बुध और शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग बनने से खेल क्षेत्र (sports) से जुड़े छात्र अपने क्षेत्र पर पूरी तरह से ध्यान केंद्रित करेंगे, जिससे उनकी सीखने की क्षमता बढ़ेगी और वे बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे.

स्वास्थ्य और यात्रा (Health & Travel Horoscope):

  • गुरु-शुक्र के परिवर्तन योग के प्रभाव से स्वास्थ्य तुलनात्मक रूप से बेहतर बना रहेगा. चतुर्थ भाव में स्थित शनि की तीसरी दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से, यदि आपको पहले से कमर या मुख से संबंधित कोई समस्या है, तो इस अवधि में अपने स्वास्थ्य के प्रति पूर्ण रूप से जागरूक रहना अधिक उचित रहेगा.
  • 14 अप्रैल के बाद अचानक किसी कार्य को लेकर अन्य शहर की यात्रा करनी पड़ सकती है. सेहत के मामले में मिला-जुला प्रभाव रहेगा, यानी कभी-कभी स्वास्थ्य में कमजोरी महसूस हो सकती है.

धनु राशि वालों के लिए उपाय (Sagittarius Rashi 2025 Upay) 

06 अप्रैल श्री राम नवमी पर श्री राम दरबार का पूजन कर उन्हें सुगंधित इत्र समर्पित करें और श्रीराम जय राम जय जय राम मंत्र का जाप करें. चने और गुड़ का दान करें.

30 अप्रैल अक्षय तृतीया पर आप लाल वस्तु में कुबेर सिक्के को रखकर उनके सामने एक माला “ॐ ह्रीं ऐश्वर्य श्रीं धन धान्याधिपत्यै ऐं पूर्णत्व लक्ष्मी सिद्वै नमः” मंत्र का जाप करके कुबेर सिक्के को उसी वस्तु में गांठ लगाकर तिजोरी में विराजमान कर दें.

ये भी पढ़ें: Aries Monthly Horoscope April 2025: मेष वालों की परेशानी बढ़ा सकती है शनि की साढ़ेसाती,पढ़ें मासिक राशिफल

Read More at www.abplive.com