Makar Rashifal April 2025: मकर राशि वालों के लिए अप्रैल 2025 का महीना सामान्य रहेगा. सेहत को लेकर ध्यान रखने की जरूर है. जरा सी लापरवाही से स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. आइए विख्यात ज्योतिषी (Famous Astrologer) से जानते हैं मकर राशि वालों के नौकरी, बिजेनस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा अप्रैल का महीना.
मकर राशि अप्रैल 2024 मासिक राशिफल (Capricorn April 2025 Horoscope)
व्यापार और धन (Business and Wealth Horoscope):-
- महीने की शुरुआत से 6 अप्रैल तक, बिजनेस के कारक बुध तृतीय भाव में वक्री रहेंगे, जिससे स्वीट पार्लर, स्मॉल शॉप मेकिंग, वेजिटेबल और फ्रूट शॉप, ग्राफिक डिजाइन जैसे व्यवसाय से जुड़े लोगों को तकनीकी चुनौतियों (Technological Challenges) का सामना करना पड़ सकता है.
- तृतीय भाव में स्थित राहु की पांचवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से, बिजनेसपर्सन को सशक्त ब्रांड पहचान (Strong Brand Identity) बनाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. पंचम भाव में स्थित गुरु का सप्तम भाव से 3-11 का संबंध होने से, बिजनेसपर्सन की सोचने और योजना बनाने की क्षमता में सुधार होगा, जिससे व्यवसाय में सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.
- 2 अप्रैल से मंगल सप्तम भाव में नीच के होकर स्थित रहेंगे, जिससे कंप्यूटर हार्डवेयर और रिपेयर, ज़ेरॉक्स और बुक बाइंडिंग, फिश फार्मिंग, और एनिमल फीड प्रोडक्शन से जुड़े व्यवसायों में ग्राहक की अपेक्षाओं पर खरा उतरना चुनौतीपूर्ण हो सकता है. 13 अप्रैल से शुक्र तृतीय भाव में मार्गी होंगे, जिससे बिजनेसपर्सन को अनुकूल परिस्थितियां मिलेंगी.
- 14 अप्रैल से सूर्य चतुर्थ भाव में उच्च के होकर स्थित रहेंगे, जिससे बिजनेस की स्थिति में सुधार आएगा, और आपके व्यवसाय का नाम बाज़ार में छाने लगेगा.
नौकरी-पेशा (Job and Career Horoscope):-
- दशम भाव के स्वामी शुक्र तृतीय भाव में स्थित रहकर दशम भाव से षडाष्टक दोष बनाएंगे, जिससे नौकरीपेशा लोगों को अपने कार्य के लिए पर्याप्त सराहना नहीं मिलेगी, और इससे उनका मनोबल प्रभावित हो सकता है. 7 अप्रैल से षष्ठ भाव के स्वामी बुध तृतीय भाव में मार्गी होंगे, जिससे नौकरीपेशा लोगों को बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे.
- 2 अप्रैल को मंगल सप्तम भाव में स्थित रहकर चौथी दृष्टि दशम भाव पर डालेंगे, जिससे नौकरी बदलने और दूसरी कंपनी में शामिल होने वाले कर्मचारियों को लाभदायक परिवर्तन देखने को मिलेगा. 14 अप्रैल से सूर्य उच्च के होकर चतुर्थ भाव में स्थित रहेंगे और उनकी सातवीं दृष्टि दशम भाव पर रहेगी, जिससे मार्केटिंग क्षेत्र से जुड़े लोगों को अपेक्षित परिणाम थोड़ी देरी से मिलेंगे, लेकिन परिणाम शानदार रहेंगे.
- तृतीय भाव में शनि-राहु का श्रापित दोष रहने के कारण, नौकरीपेशा लोगों को यात्रा (Commute Stress) के कारण ऑफिस समय पर पहुंचने में कठिनाई हो सकती है, जिससे वे अपने प्रोजेक्ट समय पर पूरा नहीं कर पाएंगे. गुरु-शुक्र के परिवर्तन योग से नौकरीपेशा लोगों को अच्छे परिणाम मिलेंगे.
पारिवारिक और प्रेम जीवन (Family and Love Life Horoscope):-
- 2 अप्रैल से मंगल सप्तम भाव में नीच के होकर स्थित रहेंगे, जिससे परिवार में छोटी-छोटी बातों का बड़ा विवाद बन सकता है. पंचम भाव में स्थित गुरु का सप्तम भाव से 3-11 का संबंध होने से, विवाह के बाद का जीवन औसत से बेहतर रह सकता है.
- पारिवारिक संबंधों के कारक शुक्र महीने की शुरुआत से 12 अप्रैल तक तृतीय भाव में वक्री रहेंगे, जिससे संवाद में कमी (Lack of Communication) के कारण पारिवारिक सामंजस्य प्रभावित हो सकता है. गुरु-शुक्र के परिवर्तन योग के कारण, परिवार में वित्तीय समस्याएं (Financial Issues) कम होंगी, जिससे पारिवारिक शांति और स्थिरता बनी रहेगी.
स्टूडेंट्स और शिक्षार्थी (Students and Learners Horoscope):-
- तृतीय भाव में स्थित शनि की तीसरी दृष्टि पंचम भाव पर होने से, छात्रों के लिए अध्ययन का स्तर औसत से बेहतर रहेगा. गुरु-शुक्र के परिवर्तन योग के प्रभाव से, NLU, CLAT, MAT, GATE, IELTS जैसी उच्च शिक्षा (Higher Education) से जुड़े छात्र अपेक्षाकृत अधिक अनुकूल परिणाम प्राप्त कर सकते हैं.
- नवम भाव में स्थित केतु की नौवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने के कारण, ग्राफिक डिज़ाइन, स्क्रिप्ट राइटिंग, लॉ, इंजीनियरिंग, होटल मैनेजमेंट के छात्रों को समय प्रबंधन (Lack of Time Management) की समस्या के कारण सिलेबस पूरा करने में कठिनाई हो सकती है.
- 4 अप्रैल से सूर्य चतुर्थ भाव में उच्च के होकर स्थित रहेंगे, जिससे खेल जगत (Sports) से जुड़े छात्र मानसिक और शारीरिक रूप से फिट रहेंगे, और अपना ही पुराना रिकॉर्ड तोड़ने के लिए प्रयासरत रहेंगे.
स्वास्थ्य और यात्रा (Health & Travel Horoscope):-
- षष्ठ भाव के स्वामी बुध तृतीय भाव में राहु और शनि के साथ स्थित रहकर श्रापित दोष और जड़त्व दोष बनाएंगे, जिससे शारीरिक और मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
- 14 अप्रैल से सूर्य चतुर्थ भाव में स्थित रहकर षष्ठ भाव से 3-11 का संबंध बनाएंगे, जिससे स्वास्थ्य संबंधी मिले-जुले परिणाम मिल सकते हैं, हालांकि यह पहले की तुलना में बेहतर रहेगा.15 अप्रैल से स्वास्थ्य संबंधी कारणों से यात्रा (Medical Travel) करनी पड़ सकती है.
मकर राशि वालों के लिए उपाय (Capricorn Rashi 2025 Upay)
6 अप्रैल (श्री राम नवमी) – कच्चे दूध में तुलसी डालकर भगवान श्री राम को अर्पित करें. सुंदरकांड का पाठ करें और किसी ब्राह्मण को भोजन कराएं.
30 अप्रैल (अक्षय तृतीया) – लाल वस्त्र बिछाकर उस पर स्फटिक श्रीयंत्र स्थापित करें. श्रीयंत्र के सम्मुख लक्ष्मी सूक्त का पाठ करें और इसे अपनी तिजोरी में स्थापित करें.
ये भी पढ़ें: Cancer Monthly Horoscope April 2025: कर्क राशि की आर्थिक स्थिति होगी बेहतर, पढ़ें अप्रैल मासिक राशिफल
Read More at www.abplive.com