मार्केट रेगुलेटर सेबी ने बुधवार को एचडीएफसी बैंक को नियामकीय दिशानिर्देशों का पालन नहीं करने को लेकर चेतावनी पत्र जारी किया है. HDFC बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि बैंक के कामकाज के समय-समय पर होने वाले निरीक्षण के बाद, सेबी ने कुछ नियामकीय दिशानिर्देशों का कथित तौर पर अनुपालन नहीं करने के लिए एक प्रशासनिक चेतावनी पत्र जारी किया है. बुधवार को कारोबारी सत्र के दौरान बैंक का शेयर एक फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ बंद हुआ है.
कस्टोडियन के दिशानिर्देशों का नहीं किया पालन
HDFC बैंक ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि सेबी ने पत्र में आरोप लगाया गया है कि बैंक ने कस्टोडियन पर लागू होने वाले कुछ नियामक दिशानिर्देशों का पूरी तरह से पालन नहीं किया है, जो सेबी (कस्टोडियन) विनियम, 1996 के अंतर्गत आते हैं. सेबी का कस्टोडियन विंग निवेशकों की प्रतिभूतियों ( शेयर, बॉन्ड) को सुरक्षित रखने और उनसे संबंधित लेनदेन का हिसाब रखने का काम करता है. HDFC बैंक भी अपने ग्राहकों को यह सर्विस देता है.
इन चीजों पर नहीं पड़ेगा कोई प्रभाव
HDFC बैंक ने स्पष्ट किया है कि इस चेतावनी पत्र का बैंक की वित्तीय, परिचालन या अन्य गतिविधियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. बैंक ने यह भी कहा है कि वह पत्र में बताई गई खामियों को दूर करने के लिए आवश्यक कदम उठाएगा. आपको बता दें कि इससे पहले, सेबी ने दिसंबर, 2024 में मर्चेंट बैंकिंग गतिविधि से संबंधित नियामकीय गैर-अनुपालन के लिए एचडीएफसी बैंक को एक प्रशासनिक चेतावनी पत्र जारी किया था.
बुधवार को कारोबारी सत्र के दौरान HDFC का शेयर BSE पर 1.70% या 30.10 अंकों की तेजी के साथ 1797.40 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 1.76% की बढ़त के साथ 1,798.90 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 1,880 रुपए और 52 वीक लो 1,426.80 रुपए है. पिछले छह महीने में 6.95% और पिछले एक साल में 21.53% रिटर्न दिया था.
Read More at www.zeebiz.com