लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक पर चर्चा हो रही है। इस बिल पर तमाम नेता अपनी बात रख रहे हैं। असदुद्दीन ओवैसी ने इस बिल पर बोलते हुए सरकार पर जोरदार हमला बोला है और इसे मुसलमानों पर बड़ा अन्याय करार दिया है। उन्होंने कहा कि इस बिल का मकसद सिर्फ मुसलमानों को परेशान करना है।
ओवैसी ने कहा-मैं भी कानून को फाड़ता हूं
ओवैसी ने कहा कि इस बिल में वक्फ अल औलाद का नियम आर्टिकल 25 का उल्लंघन है। जब मैं अपनी संपत्ति को अल्लाह का मालिक बनाकर दे रहा हूं तो आपको उसमें दिक्कत क्यों हो रही है? इस बिल का मकसद सिर्फ मुसलमानों को जलील और रुसवा करना है और उन्हें दूसरे दर्जे का नागरिक बनाना है। महात्मा गांधी ने दक्षिण अफ्रीका के कानून को फाड़ दिया था, तो मैं भी इस कानून को फाड़ता हूं।
विधेयक पर बोलते हुए ओवैसी ने कहा कि यह कानून देश में हिंदुओं और मुसलमानों के बीच विवाद पैदा करने के लिए लाया गया है। ओवैसी ने कहा कि अगर ये विधेयक पास हो जायेगा तो सिर्फ प्राचीन मंदिरों की हिफाजत होगी, मस्जिदों की नहीं होगी।
यहां देखें वीडियो
Like Amit Shah ji said “Waqf Amendment Bill Bharat Sarkar ka kanoon hai, har ek baadhya hai, swikaar karna hoga”.
—विज्ञापन—Tere aur aane wali teri saat puston bhi isko kabool karengi, paper faadne se kuchh nahi hoga owaisi. ☠️ pic.twitter.com/3uQFLjThRU
— BALA (@erbmjha) April 2, 2025
ओवैसी ने कहा कि मैं मिशाल देते हुए कह रहा हूं कि दिल्ली में 172 वक्फ प्रॉपर्टी ASI के कंट्रोल में है, इस केस को तो मैं हार ही जाऊंगा क्योंकि मेरे पास उसके कागजात ही नहीं हैं। अगर सरकार के साथ प्रॉपर्टी को लेकर विवाद होगा तो मैं क्लेम ही नहीं कर सकता क्योंकि इसके जज तो आप खुद ही बन जाएंगे और जब तक आप फैसला नहीं करेंगे तब तक वक वक्फ की प्रॉपर्टी नहीं होगी। ये इस विधेयक के अनुसार होगा।
Current Version
Apr 02, 2025 23:41
Edited By
Avinash Tiwari
Read More at hindi.news24online.com