भारतीय शेयर बाजारों में बुधवार, 2 अप्रैल को तेजी आई। दोनों बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी अच्छी-खासी बढ़त में रहे। बीएसई सेंसेक्स 592.93 अंक या 0.78 प्रतिशत की तेजी के साथ 76,617.44 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक वक्त यह 655.84 अंक तक चढ़ गया था। एनएसई निफ्टी भी 166.65 अंक या 0.72 प्रतिशत की तेजी के साथ 23,332.35 पर बंद हुआ। शेयर बाजारों की तेजी के पीछे मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई के मजबूत आंकड़े, हाल में गिरावट के बाद निचले स्तर पर खरीद और यह उम्मीद रही कि अमेरिकी टैरिफ का घरेलू अर्थव्यवस्था पर बहुत कम असर होगा।
देश में मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में ग्रोथ मार्च में 8 महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गई। बीएसई मिडकैप 1.38 प्रतिशत उछला, जबकि बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.99 प्रतिशत की तेजी रही। बीएसई में 2,863 शेयर फायदे में, जबकि 1,091 गिरावट में रहे। 131 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
3 अप्रैल को कैसी रह सकती है सेंसेक्स की चाल
कोटक सिक्योरिटीज लिमिटेड में इक्विटी रिसर्च के हेड श्रीकांत चौहान का मानना है कि अपसाइड पर सेंसेक्स 77000 तक जा सकता है। 77000 का डिसमिसल सेंसेक्स को 77500 की ओर धकेल सकता है। इसके उलट अगर बाजार 76000 से नीचे गिरता है तो सेलिंग प्रेशर बढ़ सकता है और यह 75500-75300 की रेंज तक गिर सकता है।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 5,901.63 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 4,322.58 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली से मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स 1,390.41 अंक लुढ़का था, जबकि एनएसई निफ्टी में 353.65 अंक की बड़ी गिरावट आई थी।
Multibagger Stock: केवल एक साल में 106 गुना बढ़ा पैसा, ₹1 लाख के बन गए ₹1 करोड़
Nifty को लेकर क्या है अनुमान
ICICI सिक्योरिटीज ने अपने एक नोट में कहा है कि पिछले पांच महीनों में 16% की तेज गिरावट के बाद बाजार की धारणा और मोमेंटम इंडीकेटर मंदी के सबसे निचले स्तर से उबर चुके हैं। यहां से आने वाले किसी भी पुलबैक को एक हेल्दी रिट्रेसमेंट माना जाना चाहिए। इससे इंडेक्स को 22,800 के आसपास एक हाई बेस बनाने में मदद मिलेगी। इस बात को ध्यान में रखते हुए मध्यम अवधि के नजरिए से क्वालिटी शेयरों को एक्युमुलेट करने पर फोकस करना चाहिए।
एंजेल वन के समीत चव्हाण का कहना है कि कल की गिरावट के साथ निफ्टी ने अपनी हालिया तेजी का 38.2% वापस हासिल कर लिया है और अब 23,100 के आसपास सपोर्ट ले रहा है जो 20 DEMA और 50 DEMA भी है। इस स्तर को बचाए रखना जरूरी होगा। यदि यह सपोर्ट टूट जाता है तो निफ्टी 23,000-22,900 की ओर गिर सकता है।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com