TRAI के नियम का असर, DoT ने की बड़ी कार्रवाई, 1.75 लाख नंबर हुए बंद

DoT, SIM Card, TRAI
Image Source : FILE
सिम कार्ड ब्लॉक

DoT ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 1.75 लाख नंबर ब्लॉक कर दिया है। दूरसंचार विभाग ने यह एक्शन TRAI के अनसॉलिसिटेड कमर्शियल कम्युनिकेशन (UCC) वाले नए नियम के तहत लिया है। दूरसंचार विभाग ने इसके लिए जन भागीदारी के साथ एंटी-स्पैम ड्राइव चलाई थी। लोगों ने दूरसंचार विभाग के संचार साथी चक्षु पोर्टल के जरिए इन नंबरों की शिकायत की थी। DoT ने इन नंबरो को ऑपरेट करने वाले एंटरप्राइज पर भारी जुर्माने की भी बात कही है।

दूरसंचार विभाग ने अपने आधिकारिक X हैंडल से इस बात की जानकारी दी है। DoT ने अपने पोस्ट में बताया कि 1.75 लाख डायरेक्ट इनवार्ड डायलिंग यानी DID या लैंडलाइन नंबरों को ब्लॉक किया गया है। इन नंबरों के जरिए लोगों को फर्जी मार्केटिंग कॉल्स किए जा रहे थे। साथ ही, ये नंबर अन्य गैरकानूनी गतिविधियों के लिए भी यूज किए जा रहे थे।

DoT के मुताबिक, ब्लॉक किए गए ये नंबर 0731, 079, 080 आदि से शुरू हो रहे थे। इनके द्वारा PRI, लीज लाइन, इंटरनेट लीज लाइन, SIP और IPLC का गलत इस्तेमाल किया जा रहा था। जन भागीदारी की मदद से इन नंबरों को चक्षु पोर्टल पर UCC के तहत रिपोर्ट किया गया था।

दूरसंचार विभाग ने लोगों की शिकायत पर इन नंबरों से किए जाने वाले कम्युनिकेशन की जांच की। इसके बाद इन पर यह कार्रवाई की गई है। DoT ने एंटरप्राइज से अपील की है कि इस तरह के प्रमोशनल कॉल करने के लिए रेगुलेशन का पालन करना चाहिए।  TRAI के नए नियम के अनुसार ये प्रमोशनल कॉल UCC के तहत आते हैं, जिसकी वजह से इनके नंबर ब्लॉक करने के साथ-साथ इसमें इस्तेमाल किए जाने वाले इक्वीपमेंट्स को जब्त करने का प्रावधान है। यही नहीं, कंपनियों पर भारी जुर्माना भी लगाया जा सकता है।

फर्जी कॉल कैसे करें रिपोर्ट?

अगर आपके नंबर पर भी कोई प्रमोशनल या फर्जी कॉल आता है तो आप उसे दूरसंचार विभाग के चक्षु पोर्टल पर रिपोर्ट कर सकते हैं। इसके लिए आपको संचार साथी ऑनलाइन पोर्टल या ऐप का इस्तेमाल करना होगा। पोर्टल या ऐप में आप अगर नेविगेट करेंगे तो आपको चक्षु का विकल्प मिलेगा। यहां जाकर स्क्रीन पर दिए गए इंस्ट्रक्शन को फॉलो करें और अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

यह भी पढ़ें – Thomson ने 6799 रुपये में लॉन्च किया QLED स्मार्ट टीवी, घर में मिलेगा थिएटर वाला एक्सपीरियंस

Read More at www.indiatv.in