Mangal Gochar 2025: गुरुवार 3 अप्रैल 2025 को मंगल का राशि परिवर्तन कर्क राशि में हो रहा है. यह मंगल देव की नीच राशि है, जहां मंगल देव अच्छे परिणाम नहीं देते हैं और 7 जून 2025 तक इस राशि में रहेंगे. 12 राशियों के लिए यह गोचर कैसा रहेगा लिए जानते हैं ज्योतिष के माध्यम से.
मंगल देव का यह गोचर एक तरफ से परेशानी देगा लेकिन दूसरी तरफ से कुछ लाभ भी देने वाले हैं. तो जानते हैं कि प्रत्येक राशि वालों को किस क्षेत्र में हानि होगी और किस क्षेत्र में लाभ होगा.
मेष राशि के लिए मंगल गोचर- मेष राशि वालों के लिए यह गोचर बहुत अधिक शुभ नहीं रहने वाला है. इस समय सीने का दर्द परेशान कर सकता है. माता का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है तथा भूमि-विवाद भी संभव है. वैवाहिक जीवन में भी कुछ उथल-पुथल की संभावना बनी रहेगी. लेकिन कार्य क्षेत्र में कड़ी मेहनत से सफलता प्राप्त करेंगे तथा उन्नति के योग भी बनेंगे. कमाई के साधन में वृद्धि होगी.
वृषभ राशि के लिए मंगल गोचर- वृषभ राशि वालों के लिए या गोचर भाई-बहन और मित्रों से झगड़ा विवाद की परिस्थितियों उत्पन्न करने वाला है. बहुत अधिक मेहनत करने पर भी शुभ परिणाम देखने को नहीं मिलेंगे. लेकिन शत्रुओं पर विजय प्राप्त के लिए अच्छा समय रहेगा तथा पिता की ओर से सहयोग प्राप्त होगा और कार्य क्षेत्र में भी विनती होगी.
मिथुन राशि के लिए मंगल गोचर- मिथुन राशि वालों के लिए यह गोचर धन हानि वाला रहेगा. इस समय कमाई के साधनों में रुकावटें देखने को मिलेंगे तथा धन संचय करने में भी भारी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा. धन कहीं पर भी इन्वेस्ट ना करें यह समय धन की बर्बादी कर सकता है. संतान पक्ष की ओर से कुछ छोटी-मोटी चिंता हो सकती हैं तथा भाग्य का थोड़ा बहुत साथ मिलता रहेगा.
कर्क राशि के लिए मंगल गोचर- कर्क राशि वालों के लिए करियर में बड़ी दिक्कत आ सकती है. स्वास्थ्य भी बिगड़ रहेगा तथा संतान पक्ष से भी कोई बड़ी चिंता आ सकती है प्रॉपर्टी संबंधित कोई कार्य कर रहे हैं तो वह खींचतान के साथ पूरा हो सकता है और वैवाहिक जीवन में परिस्थितियों छोटे-मोटे उतार-चढ़ाव वाली हो सकते हैं. लेकिन प्रयास करने से परिस्थितियों काबू में हो जाएगी.
सिंह राशि के लिए मंगल गोचर- सिंह राशि वालों के लिए भाग्य बहुत कमजोर रहने वाला है व्यर्थ की यात्रा करना पड़ सकती है तथा धन बर्बाद हो सकता है. गाड़ी चलाते समय सावधानी रखने की आवश्यकता होगी तथा माता का स्वास्थ्य भी कुछ चिंता वाला रह सकता है. शत्रु पक्ष में विजय मिलने के प्रबल आसार बने रहेंगे.
कन्या राशि के लिए मंगल गोचर- कन्या राशि वालों के लिए स्वास्थ्य को लेकर समय अच्छा नहीं है तथा कमाई के साधनों में भी रुकावट आने वाली है. यदि कहीं पर धन लगाकर व्यवसाय बढ़ाने का विचार हो तो संभालने की आवश्यकता रहेगी, समय अनुकूल नहीं कहा जाएगा. पेट संबंधित रोग परेशान करेंगे लेकिन संतान पक्ष से कुछ अच्छे शुभ समाचार सुनने को मिलेंगे.
तुला राशि के लिए मंगल गोचर- तुला राशि वालों के वैवाहिक जीवन में कड़ी समस्याएं आने के योग बने हैं तथा सरकारी मामलों में रुकावटें देखने को मिलेगी धन का आगमन रुक सकता है तथा परिवार में विवाद बढ़ सकते हैं. नौकरी करने वाले जातकों की बॉस के साथ बहस होने की संभावना ही बनी रहेगी. जमीन संबंधित मामलों के लिए समय अच्छा रहेगा.
वृश्चिक राशि के लिए मंगल गोचर- वृश्चिक राशि वालों के लिए स्वास्थ्य को लेकर समय कुछ अच्छा नहीं कहा जाएगा तथा पिता से वाद-विवाद होने की संभावनाएं भी बनी रहेगी. भाग्य साथ नहीं देगा तथा शत्रु बनते कार्यों में विघ्न बाधा डालते रहेंगे. मित्रों के सहयोग से कार्य बनेंगे तथा भाई-बहन के साथ में व्यवहार अच्छा बना रहेगा.
धनु राशि के लिए मंगल गोचर- धनु राशि वालों के लिए संतान संबंधित चिताओं का योग बनेगा तथा स्वास्थ्य भी खराब रह सकता है. पेट के रोग परेशान करेंगे, इसलिए खान-पान का विशेष ध्यान रखें. मानसिक परेशानियां अधिक रहेंगे तथा कोई गुप्त चिंता परेशान कर सकती है. धन संबंधित मामलों के लिए समय मिला-जुला रहेगा.
मकर राशि के लिए मंगल गोचर- मकर राशि वालों के लिए वैवाहिक जीवन बहुत उथल-पुथल भर रहेगा और छाती के रोग परेशान करेंगे तथा भूमि विवाद भी उत्पन्न हो सकते हैं. माता संबंधित कोई चिंता परेशानी हो सकती है तथा जीवनसाथी के स्वास्थ्य में धन काव्य भी हो सकता है. स्वयं के स्वास्थ्य के लिए समय अच्छा रहेगा.
कुम्भ राशि के लिए मंगल गोचर- कुंभ राशि वालों को शत्रु परेशान कर सकते हैं तथा कड़ी मेहनत बेकार जाएगी, मित्र भी शत्रुवत व्यवहार करने लगेंगे. बड़े स्तर पर कोई मनमुटाव उत्पन्न हो सकता है. कार्यक्षेत्र में भी विवादों का सामना करना पड़ेगा तथा प्रमोशन आदि में रुकावट देखने को मिल सकती है. विदेश यात्रा की कुछ संभावनाएं बनी रहेगी.
मीन राशि के लिए मंगल गोचर- मीन राशि वालों के लिए धन हानि के योग बने रहेंगे तथा संतान संबंधित बड़ी चिंताएं भी हो सकती हैं. शिक्षा के क्षेत्र में भी रुकावटें देखने को मिलेगी वाणी पर संयम रखें. बेलगाम वाणी झगड़ा उत्पन्न कर सकती है. पारिवारिक क्लेश की संभावनाएं भी बनी रहेगी. कमाई के लिए कुछ संघर्ष करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2025: आध्यात्मिक उन्नति और भौतिक जीवन में विस्तार से समझें चैत्र नवरात्रि का महत्व
Read More at www.abplive.com