
दुनियाभर में हार्ट की बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं. इसकी वजह से हर साल बड़ी संख्या में लोगों की मौत भी हो रही है. खराब लाइफस्टाइल और खानपान की वजह से हार्ट अटैक, स्ट्रोक, कोलेस्ट्रॉल, हाई बीपी और हार्ट ब्लॉकेज जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं. अभी तक डॉक्टर इनका तब इलाज करते हैं जब मरीज को सीने में दर्द या ब्लॉकेज नजर आता है.

लैंसेट की नई स्टडी बताती है कि हार्ट अटैक और स्ट्रोक से बचने के लिए इलाज का तरीका बदलना जरूरी है. स्टडी में कहा गया है कि हार्ट ब्लॉकेज (Heart Blockage) दिखने का इंतजार करने की बजाय पहले ही सही कदम उठाने चाहिए.

लैसेंट की स्टडी के अनुसार, कोरोनरी आर्टरी डिज़ीज़ (CAD) दुनियाभर में प्रमुख बीमारी और मौतों का कारण बनी हुई है. इसे एथेरोस्क्लेरोटिक कोरोनरी आर्टरी डिजीज (ACAD) के तौर पर देखना चाहिए. इसमें ब्लॉकेज दिखने से पहले ही इलाज शुरू करें, ब्लॉकेज बनने से पहले ही दवाएं और लाइफस्टाइल सुधार करें, ताकि समय रहते इन खतरनाक बीमारियों से बचा जा सके.

स्टडी के अनुसार, अभी इस्कीमिया (हार्ट में ब्लड फ्लो की कमी) और हार्ट डिजीज के आधार पर कोरोनरी आर्टरी डिजीज का इलाज चलता है, जो गलत है. क्योंकि जब तक इस्कीमिया सामने आता है, तब तक स्थिति गंभीर हो चुकी होती है और अक्सर देर हो जाती है. इसकी वजह से इलाज के ऑप्शन कम हो जाते हैं. ऐसे में ACAD ज्यादा बेहतर हो सकता है.

अब हार्ट डिजीज का इलाज ब्लॉकेज के बाद नहीं, उससे पहले करना चाहिए डॉक्टर्स को सिर्फ हार्ट अटैक के बाद इलाज की बजाय, पहले से ही मरीजों को सुरक्षित करने पर ध्यान देना चाहिए सही खानपान, एक्सरसाइज और हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाने पर फोकस करना चाहिए.

हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर हम पहले ही ब्लॉकेज बनने से रोक दें, तो लाखों लोगों की जान बच सकती हैं. हार्ट डिजीज से बचने का सबसे अच्छा तरीका सही डाइट, एक्टिव लाइफस्टाइल और रेगुलर हेल्थ चेकअप है. ऐसे में डॉक्टर की सलाह पर जल्दी ब्लड टेस्ट कराएं. अगर कोलेस्ट्रॉल या ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ है, तो तुरंत ध्यान दें. हार्ट हेल्दी डाइट और एक्सरसाइज को अपनाएं और धूम्रपान के साथ ज्यादा तली-भुनी चीजों से बचें. ऐसा करके आप दिल को हेल्दी रख सकते हैं.
Published at : 02 Apr 2025 06:44 PM (IST)
हेल्थ फोटो गैलरी
हेल्थ वेब स्टोरीज
Read More at www.abplive.com