rj Mahvash post on boyfriend Yuzvendra Chahal like video netizens reaction | RJ Mahvash Video: आर जे माहवश ने बॉयफ्रेंड को लेकर किया कमेंट, युजवेंद्र चहल ने किया लाइक, यूजर्स बोले

RJ Mahvash Video: आर जे माहवश सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनके वीडियोज और फोटोज को फैंस काफी पसंद करते हैं. इन दिनों वो पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. उनका नाम क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ जोड़ा जा रहा है. हालांकि, दोनों ने ही इन खबरों पर रिएक्ट नहीं किया है. अब आर जे माहवश ने बॉयफ्रेंड को लेकर पोस्ट किया है. 

बॉयफ्रेंड पर आर जे माहवश की पोस्ट

इस पोस्ट में उन्होंने कहा- ‘मेरी लाइफ में कोई लड़का आएगा तो वो होगा सिर्फ एक. वो ही दोस्त होगा. वो ही बेस्टफ्रेंड होगा. वो ही बॉयफ्रेंड होगा. वो ही पति होगा. मेरी जिंदगी उसी के इर्द-गिर्द घूमने लगेगी. नहीं चाहिए भाई फर्जी दोस्त. बाकी लड़के फिर मेरे से मुंह नहीं लगाए जाते. मेरा वाला…काफी है. वो ही सबकुछ है.’ 

आर जे माहवश ने पोस्ट कर लिखा- ‘1 दिन मेरा बॉयफ्रेंड बन जाएगा और मुझे तुम सब लड़कों को इग्नोर करना पड़ेगा.’



RJ Mahvash Video: आर जे माहवश ने बॉयफ्रेंड को लेकर किया कमेंट, युजवेंद्र चहल ने किया लाइक, यूजर्स बोले- अगली भाभी आप ही हो न?
RJ Mahvash Video: आर जे माहवश ने बॉयफ्रेंड को लेकर किया कमेंट, युजवेंद्र चहल ने किया लाइक, यूजर्स बोले- अगली भाभी आप ही हो न?
RJ Mahvash Video: आर जे माहवश ने बॉयफ्रेंड को लेकर किया कमेंट, युजवेंद्र चहल ने किया लाइक, यूजर्स बोले- अगली भाभी आप ही हो न?

यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स

आर जे की पोस्ट के बाद युजवेंद्र ने उसे लाइक किया. इसके बाद से यूजर्स ने कमेंट्स करने शुरू कर दिए. एक यूजर ने लिखा- यूजी भाई आते ही होंगे. इसका इशारा समझे क्या. हम लोगों की अगली भाभी आप ही होने वाल हो न? वहीं एक यूजर ने लिखा- यूजी भाई का लाइक इतनी जल्दी कैसे आता है. 15 सेकंड में लाइक कर दिया यूजी भाई ने. एक यूजर ने लिखा- यूजी भाई को बता के पोस्ट करती है तभी तो आ जाता है लाइक फटाफट.

बता दें कि युजवेंद्र चहल का हाल ही में तलाक हुआ. उनकी शादी धनश्री वर्मा के साथ हुई थी. दोनों की शादी ज्यादा चली नहीं कुछ समय पहले ही दोनों अलग हो गए.

ये भी पढ़ें- Box Office: ‘जाट’ और ‘भूतनी’ से भी नहीं डरेंगे अजय देवगन, ‘रेड 2’ ओपनिंग डे पर करेगी धांसू कमाई, देखें कलेक्शन

Read More at www.abplive.com