BCCI ने टीम इंडिया के होम शेड्यूल का किया ऐलान, ये 2 देश करेंगे भारत का दौरा, देखें पूरा कार्यक्रम

भारतीय क्रिकेट टीम
Image Source : INDIA TV
भारतीय क्रिकेट टीम

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने टीम इंडिया के साल 2025 के होम शेड्यूल का ऐलान 2 अप्रैल की शाम को कर दिया। टीम इंडिया के अधिकतर खिलाड़ी अभी जहां आईपीएल के 18वें सीजन में खेलने में व्यस्त हैं। टीम इंडिया को जून महीने में इंग्लैंड का दौरा करना है, जहां पर उसे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, इस दौरे के खत्म होने के बाद भारतीय टीम के होम शेड्यूल का आगाज होगा, जिसमें वह सबसे पहले घर पर वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी तो वहीं इसके बाद टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में सीरीज खेलनी है। भारतीय टीम के होम शेड्यूल का आगाज 2 अक्टूबर से होगा जो 19 दिसंबर तक चलेगा।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से होगा होम शेड्यूल की शुरुआत

टीम इंडिया के होम शेड्यूल का आगाज वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ होगा। इस सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 2 अक्टूबर से खेला जाएगा जो 6 अक्टूबर तक चलेगा। वहीं टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक खेला जाएगा। ये टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चौथे संस्करण का भी हिस्सा होगी।

India vs West Indies

Image Source : INDIA TV

भारत बनाम वेस्टइंडीज सीरीज का शेड्यूल

पहली बार गुवाहाटी के मैदान पर खेला जाएगा टेस्ट मैच

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होने बाद साउथ अफ्रीका की टीम भारत के दौरे पर आएगी, जिसकी शुरुआत 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ होगी। इस सीरीज का पहला मुकाबला 14 नवंबर से नई दिल्ली के मैदान पर खेला जाएगा। वहीं दूसरा टेस्ट मैच 22 नवंबर से गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में होगा जहां पर पहली बार कोई रेड बॉल इंटरनेशनल मैच होगा। वहीं टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी जिसकी शुरुआत 30 नवंबर से होगी तो वहीं दूसरा और तीसरा मैच 3 और 6 दिसंबर को खेला जाएगा। वनडे सीरीज के सभी मैचों की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 पर होगी। वहीं अंत में भारत और साउथ अफ्रीका की टीम 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी जो 9 दिसंबर से लेकर 19 दिसंबर तक चलेगी और सभी मैचों की शुरुआत शाम 7 बजे से होगी।

India vs South Africa

Image Source : INDIA TV

साउथ अफ्रीका टीम का भारत दौरे का शेड्यूल

ये भी पढ़ें

यशस्वी जायसवाल छोड़ रहे हैं अपनी टीम, अब यहां से खेलते हुए आएंगे नजर

LSG के लिए आई गुड न्यूज, फिट हुआ मैच विनर तेज गेंदबाज; MI के खिलाफ मुकाबले में हो सकती वापसी

Latest Cricket News

Read More at www.indiatv.in