10 अप्रैल को Vivo लॉन्च करेगा वाटरप्रूफ फोन, मिलेंगे 50MP कैमरा, 5600mAh बैटरी जैसे धांसू फीचर्स

Vivo V50e
Image Source : FILE
वीवो V50e

Vivo भारत में 10 अप्रैल को अपना एक और वाटरप्रूफ स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। चीनी ब्रांड का यह फोन Vivo V सीरीज में पेश किया जाएगा। कंपनी ने फोन की लॉन्च डेटा के साथ-साथ कई फीचर्स भी रिवील किए हैं। वीवो का यह स्मार्टफोन ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के साथ-साथ कंपनी की आधिकारिक e-Store पर भी लिस्ट किया जा चुका है। कंपनी ने इस सीरीज में हाल ही में Vivo V50 लॉन्च किया है। यह अपकमिंग फोन Vivo V50e के नाम से पेश किया जाएगा।

10 अप्रैल को होगा लॉन्च

कंपनी ने आधिकारिक तौर पर फोन की लॉन्च डेट X प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है। वीवो का यह स्मार्टफोन पर्ल व्हाइट और सेफायर ब्लू कलर में आएगा। कंपनी के माइक्रोसाइट के मुताबिक, Vivo V50e में 50MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। इसके अलावा यह फोन 50MP के Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ आएगा, जो OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर को भी सपोर्ट करेगा। फोन के बैक में ऑरा लाइट फीचर दिया जाएगा।

मिलेंगे ये फीचर्स

पहले भी कंपनी इस स्मार्टफोन के कई फीचर्स कंफर्म कर चुकी है। वीवो का यह फोन 50MP सेल्फी कैमरे के साथ आएगा, जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करेगा। इस फोन में क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करेगा। इस फोन की मोटाई 7.3mm होगी। इसके अलावा फोन में IP68 और IP69 रेटिंग मिलेगा। ये रेटिंग फोन को वाटर और डस्टप्रूफ बता रहे हैं। यही नहीं, वीवो का यह फोन AI वाले फीचर्स के साथ आएगा।

Vivo V50e की कीमत भी पिछले दिनों लीक हुई है। यह फोन भारत में 25,000 रुपये से लेकर 30,000 रुपये की प्राइस रेंज में आएगी। इसमें MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर मिलेगा। साथ ही, वीवो के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 5,600mAh की बैटरी दी जाएगी, जिसके साथ 90W चार्जिंग फीचर भी मिलेगा। इस फोन में 6.77 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा, जो 1.5K रेजलूशन को सपोर्ट करेगा।

यह भी पढ़ें – Nokia की फिर हो रही वापसी, इस कंपनी के साथ मिलकर भारत में लॉन्च करेगा प्रीमियम 5G स्मार्टफोन

Read More at www.indiatv.in