सनी देओल ने फिल्म जाट की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- डर तो लगा रहता है कि…

Jaat: सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म जाट 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म को लेकर दर्शकों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. हाल ही में एक्शन ड्रामा का धांसू ट्रेलर रिलीज किया गया. जिसमें रणदीप हुड्डा खलनायक की भूमिका निभाते दिखाई दिए. वहीं सनी ने जबरदस्त एक्शन किया. उन्होंने पंखा उठाकर दुश्मनों संग लड़ाई की. थमन एस की ओर से रचित फिल्म में में विनीत कुमार सिंह, रेजिना कैसांद्रा, सैयामी खेर और स्वरूपा घोष जैसे कलाकार भी हैं. अब सनी देओल ने फिल्म की सफलता पर बात की है.

जाट की सफलता पर सनी देओल ने तोड़ी चुप्पी

सनी देओल ने कोमल नाहटा संग इंटरव्यू में फिल्म जाट की सफलता पर बात की. उन्होंने कहा कि ट्रेलर रिलीज के वक्त जब लोगों से मिला तो फील हुआ कि सब सही है, लेकिन जब तक यह आ नहीं जाती, डर तो लगा रहता है. उन्होंने आगे कहा, ”फिल्म में इमोशनल है, इट्स ब्यूटीफुल और जो हमारी ऑडियंस हैं, उन्हें जरूर पसंद आएगी. हमारे सभी कैरेक्टर ने बहुत मेहनत और अच्छा काम किया है.”

जाट के ट्रेलर में क्या था खास

करीब तीन मिनट लंबे जाट के ट्रेलर की शुरुआत क्राइम से होती है, जिसमें रणदीप हुड्डा का किरदार रावण की पूजा करता है. बैकग्राउंड में एक आवाज आती है, ‘ये राणा तुंगा की लंका है, यहां रास्ते किलोमीटर में नहीं, सड़क पर मौजूद लाशों से गिने जाते हैं.’अगले फ्रेम में सनी देओल का परिचय होता है, जो गुंडों को उनके दुर्व्यवहार के लिए सबक सिखाते हैं. सनी देओल (जो एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं) खुद को एक निडर जाट के रूप में पेश करते हैं, जो राणा की क्रूरता को ठीक करने के मिशन पर है. वह रणदीप हुड्डा के किरदार को धमकाते हैं. उन्हें यह कहते हुए सुना जाता है, “मैं तुझे और तेरे लंका को यही फूंक दूंगा.” वीडियो एक जबरदस्त पंचलाइन के साथ खत्म होता है. जिसमें सनी कहते हैं, “ये ढाई किलो के हाथ की ताकत पूरा नॉर्थ देख चुका है, अब साउथ देखेगा.”

यह भी पढ़ें- Jaat Box Office Collection: सनी देओल ने जाट के बॉक्स ऑफिस नंबर्स पर तोड़ी चुप्पी, कहा- गदर 2 के बाद 400 या 500 करोड़…

Read More at www.prabhatkhabar.com