Meen Rashifal April 2025: मीन राशि वालों के लिए अप्रैल 2025 का महीना बहुत अच्छा रहेगा. करियर, व्यापार शिक्षा में तरक्की होगी और जीवन को नई दिशा मिलेगी. आइए विख्यात ज्योतिषी (Famous Astrologer) से जानते हैं मीन राशि वालों के नौकरी, बिजेनस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा अप्रैल का महीना.
मीन राशि अप्रैल 2025 मासिक राशिफल (Pisces April 2025 Horoscope)
व्यापार और धन (Business and Wealth Horoscope):-
- तृतीय भाव में स्थित गुरु की पांचवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से टेंट हाउस, मिनरल वॉटर सप्लायर्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, टायर, बैटरी, ग्लास पैकेजिंग, और रिसाइक्लिंग व्यवसायियों को बाजार में लीड जनरेशन कर ग्राहकों तक पहुंचने की रणनीति बनानी होगी.
- 07 अप्रैल से सप्तम भाव के स्वामी बुध आपकी राशि में मार्गी होंगे, जिससे व्यवसायी अपने प्रोडक्ट टूल्स अपनाकर बाजार में अपना और अपने व्यवसाय का नाम हाइलाइट करने में सफल होंगे. आपकी राशि में शनि-राहु का श्रापित दोष रहेगा, जिससे व्यवसायियों को गिरावट का सामना करना पड़ सकता है.
- 02 अप्रैल से मंगल पंचम भाव में रहेंगे और सप्तम भाव से 3-11 का संबंध बनाएंगे, जिससे व्यवसायी डिजिटल मार्केटिंग जैसे सोशल मीडिया, गूगल ऐड्स और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का उपयोग कर अपने व्यवसाय को शानदार स्थिति में लाने में सफल होंगे.
- कोचिंग या कंसल्टिंग, डे-केयर सेंटर, हैंडीक्राफ्ट, योगा क्लासेज, फिटनेस इंस्ट्रक्टर, ब्यूटी पार्लर, सैलून और ऑटोमोबाइल सर्विस स्टेशन से जुड़े व्यवसायियों को 13 अप्रैल तक आपकी राशि में सूर्य-राहु के ग्रहण दोष के प्रभाव से सतर्क रहना होगा, क्योंकि इस दौरान उन्हें किसी कानूनी कार्यवाही का सामना करना पड़ सकता है.
- 13 अप्रैल से शुक्र आपकी राशि में मार्गी होंगे, जिससे व्यवसायी अपनी कमाई के अनुरूप पर्याप्त धन बचाने में सफल होंगे और उसे आगे निवेश करने की योजना बना सकते हैं.
नौकरी-पेशा (Job-Career Horoscope):-
- महीने की शुरुआत से 13 अप्रैल तक आपकी राशि में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा, जिससे भाग-दौड़ अधिक होगी, लेकिन इसके परिणाम सार्थक और अनुकूल रहेंगे. 2 अप्रैल से मंगल पंचम भाव में रहेंगे और षष्ठ भाव से पापकर्त्तरी दोष बनाएंगे, जिससे कार्यस्थल पर नौकरी की स्थिरता को लेकर असुरक्षा बनी रह सकती है.
- गुरु-शुक्र के परिवर्तन योग के कारण नौकरी बदलने की कोशिश करने वालों को सफलता मिलने की संभावना रहेगी. 13 अप्रैल से शुक्र आपकी राशि में मार्गी होंगे, जिससे नौकरीपेशा व्यक्तियों को करियर डेवलपमेंट के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे.
- 14 अप्रैल से सूर्य द्वितीय भाव में उच्च के होकर षष्ठ भाव व दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग बनाएंगे, जिससे कार्यस्थल पर तनाव कम रहेगा. दशम भाव के स्वामी गुरु तृतीय भाव में स्थित रहेंगे और दशम भाव से षडाष्टक दोष बनाएंगे, जिससे व्यक्तिगत समय की कमी के कारण नौकरीपेशा व्यक्तियों का वर्क-लाइफ बैलेंस प्रभावित हो सकता है.
पारिवारिक और प्रेम जीवन (Family and Love Life Horoscope):-
सप्तम भाव के स्वामी बुध आपकी राशि में राहु के साथ जड़त्व दोष बनाएंगे, जिससे घर के बुजुर्गों का स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है. 02 अप्रैल से मंगल पंचम भाव में नीच का होकर विराजित रहेंगे, जिससे आप पारिवारिक जिम्मेदारियों को ठीक से निभाने में असमर्थ हो सकते हैं.
13 अप्रैल से शुक्र आपकी राशि में मार्गी होंगे, जिससे वैवाहिक जीवन में आपको अपने जीवनसाथी से कोई शुभ समाचार मिल सकता है. तृतीय भाव में स्थित गुरु की पांचवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से प्रेम जीवन में प्रेमी से कोई महंगा उपहार प्राप्त हो सकता है.
स्टूडेंट्स और शिक्षार्थी (Students and Learners Horoscope):-
- तृतीय भाव में स्थित गुरु पंचम भाव से 3-11 का संबंध बनाएंगे, जिससे HR, MBA, MA, M.Com, MSc उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों को अपने क्षेत्र में सफलता मिलेगी.
- 02 अप्रैल से मंगल पंचम भाव में नीच के होकर स्थित रहेंगे, जिससे IB, SSC CHSL, CGL, JE, MTS, CPO, NDA, CDS की तैयारी कर रहे प्रतियोगियों को किसी विशेष विषय में कमजोरी महसूस हो सकती है.
- गुरु-शुक्र के परिवर्तन योग के प्रभाव से अपने गृह नगर से दूर रहने वाले फूड एंड बेवरेज लर्निंग, मार्केटिंग स्टडीज, JEE, NEET के विद्यार्थियों पर साथियों का दबाव कम रहेगा, जिससे वे अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगे.
- 14 अप्रैल से सूर्य द्वितीय भाव में उच्च के होकर विराजित रहेंगे, जिससे सकारात्मक ऊर्जा का स्तर बढ़ेगा और खिलाड़ी प्रतियोगियों को हराकर नया रिकॉर्ड बना सकते हैं.
स्वास्थ्य और यात्रा (Health & Travel Horoscope):-
02 अप्रैल से मंगल पंचम भाव में रहेंगे और षष्ठ भाव से पापकर्त्तरी दोष बनाएंगे, जिससे आपको अपने स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहना आवश्यक होगा. षष्ठ भाव के स्वामी सूर्य 14 अप्रैल से द्वितीय भाव में उच्च के होकर विराजित रहेंगे, जिससे स्वास्थ्य सामान्य रूप से अनुकूल रहेगा. 13 अप्रैल से परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जाने की योजना बन सकती है.
मीन राशि वालों के लिए उपाय (Meen Rashi 2025 Upay)
06 अप्रैल श्री राम नवमी – भगवान श्रीराम को केले और मिश्री का भोग अर्पित करें. “ॐ रामचंद्राय नमः” मंत्र का जाप करें. घर में अयोध्या कांड, बालकांड या संपूर्ण रामायण का पाठ करवाएं.
30 अप्रैल अक्षय तृतीया – एक लाल वस्त्र लें, उसमें कर्मकार श्री यंत्र रखकर उसके समक्ष श्रीसूक्त का 11 बार पाठ करें और उसी वस्त्र में लपेटकर तिजोरी में रख दें.
ये भी पढ़ें: Scorpio Monthly Horoscope April 2025: वृश्चिक अप्रैल मासिक राशिफल, जॉब में रहेगी कुछ परेशानी
Read More at www.abplive.com