Waqf Amendment Bill Kapil Sibal raises Hindu Religion Issues alleges Modi Government for targeting Muslims | Waqf Amendment Bill: प्रॉपर्टी में बेटों को हिस्सा और बेटियों का क्या? कपिल सिब्बल ने हिंदू धर्म की कौन सी खामियां गिनाकर कहा

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू ने बुधवार (2 अप्रैल, 2025) को लोकसाभ में वक्फ बिल पेश किया, जिसे लेकर संसद ही नहीं देशभर में चर्चा हो रही है. इस बीच राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने हिंदू धर्म की खामियां गिनाकर सरकार से उसमें सुधार करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि सुधार की तो हर धर्म में जरूरत है, लेकिन सिर्फ मुसलमानों को ही टारगेट किया जा रहा है.
 
कपिल सिब्बल ने कहा कि इस्लाम, हिंदू, ईसाई या कोई और धर्म हो, हर जगह सुधार की जरूरत है. हम 2014 के बाद से देख रहे हैं कि एक समुदाय को टारगेट किया जा रहा है. उन्होंने कहा, ‘मैं मोदी जी से पूछना चाहता हूं कि आप हिंदू धर्म में थोड़ा सुधार क्यों नहीं करना चाहते हैं. मस्जिद गिर जाती है तो आप चुप रहते हैं. संभल के मामले में आप चुप रहे. एक एजेंडा चलता रहता है और आप चुप रहते हैं.’

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी से पूछना है कि हिंदू धर्म में जो अपने बिलकर्ता हैं, जिसकी प्रॉपर्टी है, जो वसीयतकर्ता हैं.वो उसमें बिल में ये कैसे कह देते हैं कि ये हमारी प्रॉपर्टी बेटों को जाएगी, बेटियों को नहीं. बेटियां भी उन्हीं की औलाद हैं. उनको संपत्ति नहीं मिलती है, तो सुधार की जरूरत नहीं है. कपिल सिब्बल ने कहा, ‘आप 10-11 सालों का इतिहास देख लीजिए. कभी तीन तलाक के खिलाफ, कभी यूनिफॉर्म सिविल कोड, कभी लव जिदाह, कभी मुसलमानों को टारगेट किया जा रहा है. कभी फ्लड जिहाद, कभी थूक जिहाद, बुलडोजर जस्टिस. अगर एक राजनीतिक दल का यही राजनीतिक एजेंडा है कि किसी तरीके से एक धर्म को टारगेट करके बाकी लोगों को अपने पक्ष में कर लो ताकि वोट मिल जाए. ये इनका टारगेट रहा है, ये रुकेगा नहीं, चलता रहेगा. 

कपिल सिब्बल ने केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सहयोगी दलों पर भी हमला बोला और कहा कि अब देखना है कि कौन सी पार्टी सेक्युलर है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के अलावा जो दूसरे दल हैं, चाहे वो तेलगू देशम पार्टी (TDP) हो, जनता दल (यूनाइटेड) (JDP) हो या लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) हो, कौन बिल के पक्ष में वोट करता है. इससे तय हो जाएगा कि कौन सेक्यूलर है. 

कपिल सिब्बल ने कहा कि टीडीपी तो एक संशोधन लेकर आए हैं, तो वो तो बिल को सपोर्ट करेंगे क्योंकि वहां चुनाव अभी दूर हैं तो उनको कोई खतरा नहीं है. जहां तक जेडीयू का सवाल है तो बिहार में अभी चुनाव हैं. उनको सोचना पड़ेगा. समर्थन करेंगे हार जाएंगे चुनाव. उन्होंने कहा कि हो सकता है जेडीयू और एलजेपी वॉकआउट कर लें और बीजेपी को बिल पारित करने का मौका मिल जाए, लेकिन आज तय होगा कि देश में सेक्यूलर पार्टी कौन सी है. कपिल सिब्बल ने कहा, ‘मैं चाहूंगा कि चंद्रबाबू नायडू बयान दे दें कि हम इस बिल के पक्ष में हैं ताकि एक ऐतिहासिक बयान जनता के सामने एक बार आ जाए और नीतीश कुमार भी ऐसा करें ताकि पता चल जाए.’

Read More at www.abplive.com