Budh Gochar 2025: ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है. बुद्धि, ज्ञान, संचार के कारक बुध ग्रह मिथुन और कन्या राशि के स्वामी है. इन दोनों ही राशियों को बुध ग्रह का आशीर्वाद सदैव ही मिलता है. जल्द ही बुध ग्रह अपना नक्षत्र परिवर्तन करने जा रहे हैं.
वैदिक पंचाग के अनुसार 3 अप्रैल को बुध ग्रह गुरु के पूर्व भाद्रपद में गोचर करेंगे. बुध का यह गोतर 3 अप्रैल गुरुवार को शाम 5.31 मिनट पर होगा. बुध ग्रह इस समय मीन राशि में विराजमान हैं. जानते हैं बुध के पूर्व भाद्रपद में गोचर से क्या असर पड़ेगा और किन राशियों की किस्मत चमकेगी.
वृषभ राशि (Taurus)-
वृषभ राशि वालों के लिए यह समय उचित होगा. इस दौरान वृष राशि वालों को लाइफ में पॉजीटिव रिजल्ट की प्राप्ति हो सकती है. बिजनेस में लंबे समय से आप जिस डील के होने का इंतजार कर रहे थे, वो आपके हाथ लग सकती है. आय में बढ़ोतरी होगी. बिजनेसमैन के लिए यह समय उचित रहेगा. करियर में प्रमोशन के चांस है. कुल मिलाकर यह समय आपके लिए तरक्की लेकर आएगा.
मिथुन राशि (Gemini)-
मिथुन राशि वालों के लिए बुध का पूर्व भाद्रपद में गोचर मिथुन राशि वालों के लिए अकुनूल साबित होगा.जीवन में खुशियों का आगमन होगा. वर्कप्लेस पर सक्सेस मिलेगी. जॉब करते हैं तो आपको प्रमोशन हो सकता है. सीनियर और अन्य लोग आपके काम की तारीफ करेंगे.
तुला राशि (Libra)-
तुला पाशि वालों को बुध के पूर्व भाद्रपद में गोचर से लाभ हो सकता है. आय में जबरदस्त वृद्धि होने के संकेत हैं. लंबी समय से अगर आप परेशान चल रहे थे, तो इस दौरान आपकी बहुत सी परेशानियों का हल निकल सकता है, आपके बिगड़े या रुके हुए कार्य बन सकते हैं. आर्थिक स्थ्ति आपके पहले के मुकाबले इस दौरान मजबूत होगी. स्टूडेंट्स के लिए यह समय शानदार है, परिक्षा में सफलता हासिल होगी.
ये भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2025 Day 4: मां कूष्मांडा की पूजा विधि, मंत्र और व्रत नियम यहां जानिए
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com