Vivah Shubh Muhurat April 2025 Vaishakh Month Mein Shadi Kab Se

April Vivah Shubh Muhurat 2025: अभी खरमास चल रहे हैं ऐसे में मांगलिक कार्य की शुरुआत खरमास की समाप्ति के बाद ही होगी. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक जब भी सूर्य देव धनु या मीन राशि में प्रवेश करते हैं, तो खरमास लगता है. सूर्य मेष राशि में प्रवेश करेंगे तब खरमास का समापन होगा. इस बार मीन खरमास कब खत्म होंगे, अप्रैल 2025 में शादी की शहनाईयां कब से गूंजेंगी, कितने मुहूर्त बन रहे है, आइए जानते हैं.

अप्रैल में खरमास 2025 कब खत्म ?

इस साल 14 मार्च से खरमास की शुरुआत हुई थी अब मीन खरमास की समाप्ति 13 अप्रैल 2025 को होगी. इसके बाद से सारे मांगिलक कार्य विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश आदि शुरू हो जाएंगे.

अप्रैल 2025 विवाह मुहूर्त

  • 14 अप्रैल 2025, सोमवार
  • 16 अप्रैल 2025, बुधवार
  • 17 अप्रैल  2025, बृहस्पतिवार
  • 18 अप्रैल  2025, शुक्रवार
  • 19 अप्रैल  2025, शनिवार
  • 20 अप्रैल  2025, रविवार
  • 21 अप्रैल  2025, सोमवार
  • 25 अप्रैल  2025, शुक्रवार
  • 29 अप्रैल  2025, मंगलवार
  • 30 अप्रैल  2025, बुधवार

अप्रैल में मांगलिक कार्य के लिए ये है सबसे शुभ दिन

इस बार अप्रैल 2025 में शुभ विवाह के लिए कुल 9 मुहूर्त बन रहे हैं लेकिन इसमें एक ऐसा दिन है जिसमें बिना मुहूर्त देखे सारे शुभ कार्य किए जा सकते हैं. ये है अक्षय तृतीया, इस दिन किए गए मांगलिक कार्य, खरीदारी, नए काम की शुरुआत का दोगुना फल मिलता है, सुख-समृद्धि दस्तक देती है. भविष्य में उन्नति के मार्ग खुलते हैं. इस साल अक्षय तृतीया 30 अप्रैल 2025 को है. अक्षय तृतीया पर

गुरु-शुक्र अस्त 2025

साल 2025 में गुरु 12 जून से 9 जुलाई तक 27 दिन के लिए अस्त होने वाले हैं. इसके अलावा शुक्र ग्रह 19 मार्च से 23 मार्च तक 4 दिन तक अस्त रहेंगे. इसके बाद दोबारा से 12 दिसंबर से 31 दिसंबर तक 24 दिन तक शुक्र अस्त रहेंगे. इस दौरान शुभ काम नहीं होंगे.

Ekadashi 2025 in April: अप्रैल में एकादशी कब-कब ? नोट करें कामदा और वरूथिनी एकादशी की डेट, मुहूर्त

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

Read More at www.abplive.com