Market views: ट्रंप टैरिफ से पहले बाजार में घबराहट, लंबे समय के लिए IT शेयर लग रहे अच्छे – market views market rally halted due to short covering it stocks look good for long term

ट्रंप टैरिफ के चलते बाजार नर्वस नजर आया। सेंसेक्स-निफ्टी भारी गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी 354 प्वाइंट गिरा तो सेंसेक्स 1390 प्वाइंट फिसलकर बंद हुआ। मिडकैप इंडेक्स में करीब 1% तक की गिरावट रही, तो वहीं बैंक निफ्टी के हाल भी काफी खस्ता रहे। ऐसे में इस तेज उतार-चढ़ाव वाले बाजार में क्या रणनीति रखनी चाहिए, इस पर चर्चा के लिए सीएनबीसी-आवाज से बातचीत करते हुए Emkay Investment Managers के Executive Director और Fund Manager सचिन शाह ने कहा कि बाजार में शॉर्ट कवरिंग के दम पर चल रही तेजी थमी है। ट्रंप के टैरिफ से पहले बाजार में घबराहट का माहौल नजर आया। बाजार में आज की गिरावट  मुनाफावसूली का भी कुछ अंश रहा।

आईटी सेक्टर पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि आईटी सेक्टर के करेंट वैल्यूएशन काफी रीजनेबल है। लंबी अवधि के लिहाज से देखें तो आईटी, बैंकिंग, फार्मा,ऑटो ऐसे सेक्टर है जिनमें आपको डबल रिटर्न मिलता है। जब अच्छी कंपनियां , अच्छे कीमत पर मिले तो यह निवेश का बेहतर मौका होती है

उन्होंने आगे कहा कि बाजार मान कर चल रहा है कि यूएस में रिसेशन (मंदी) आने की संभावना है। इसलिए वहां की कंपनी का स्पेनडिंग कम होगा। लेकिन हमने हमेशा देखा है कि इन बातों का असर 1-2 तिमाहियों तक ही नजर आता है। जहां पर जरुरत होती है वहां कंपनी खर्च करती है। आईटी कंपनियों के ऑर्डरबुक काफी अच्छे है। ऐसे में आईटी सेक्टर में निवेश करना बेहतर मौका दे रही है । आईटी शेयर लंबे समय के लिए अच्छे लग रहे हैं।

सचिन शाह ने आगे कहा कि हमारा मानना है कि फार्मा सेक्टर पर भी स्ट्रक्चर्ली किसी तरह का दबाव दिखने की संभावना नजर नहीं आ रही है। सेक्टर काफी पॉजिटिव डायरेक्शन की तरफ बढ़ रहा है। इस बातचीत में सचिन शाह ने आगे कहा कि ऑटो सेक्टर में प्रीमियमाइजेशन की स्टोरी दिखती है। पैसेंजर व्हीकल में एसयूवी सेगमेंट 20-25 फीसदी अब बढ़कर 60-65 फीसदी हो चुकी है। सेक्टर की वॉल्यूम ग्रोथ और प्रीमियमाइजेशन को ऐड करें तो सेक्टर की वैल्यू ग्रोथ में अच्छी है।

Stock Market: शेयर बाजार को किस बात का सता रहा डर? सेंसेक्स 1390 अंक टूटा, निवेशकों के ₹3.4 लाख करोड़ डूबे

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com