Donald Trump threatened to bomb Iran over new nuclear deal if there is war between US IRAN What will be impact on India

डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर ईरान को धमकाया है. ट्रंप का कहना है कि अगर ईरान नई न्यूक्लियर डील को लेकर अमेरिका की बात नहीं मानता है तो उनके खिलाफ सैन्य कार्रवाई की जाएगी. अमेरिकी राष्ट्रपति के इस बयान के बाद मिडिल ईस्ट में नए सिरे से तनातनी बढ़ गई है और ऐसे में भारत भी इससे अछूता नहीं है. अमेरिका-ईरान के बढ़ते तनाव के कारण भारत को भी व्यापार और सुरक्षा के मामलों में नुकसान उठाना पड़ सकता है.

NBC न्यूज़ को दिए एक फोनिक इंटरव्य में ट्रंप ने ईरान को धमकी देते हुए कहा, ‘अगर ईरान डील करने से मना कर देता है तो हम ईरान पर ऐसी बमबारी करेंगे, जो उन्होंने पहले कभी नहीं देखी होगी’. ट्रंप की धमकी को लेकर ईरान ने भी पलटवार किया है. ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने अमेरिका को चेताते हुए कहा, ‘ईरान भी मुंहतोड़ जवाब देगा. एयर स्ट्राइक के लिए हमारी मिसाइलें तैयार हैं. दुनिया भर में अमेरिका से संबंधित ठिकानों पर हमले किए जाएंगे.’

भारत पर क्या होगा असर-

इंडिया मिडिल ईस्ट यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर 
ट्रंप की ईरान को दी गई धमकी से इंडिया मिडिल ईस्ट यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर पर बड़ा असर पड़ेगा. भारत को यूरोप तक अपना माल पहुंचाने के लिए स्वेज नहर से होकर गुजरना होगा, जो कि मिडिल ईस्ट के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं. इस कॉरिडोर को बनाने के लिए मिलने वाली फंडिंग पर भी बड़ा असर पड़ेगा. 

तेल आयात पर असर
भारत ईरान के तेल का सबसे बड़ा खरीदार है. ऐसे में अगर अमेरिका-ईरान में युद्ध छिड़ा तो भारत को तेल के लिए दूसरे देश का रुख करना होगा और किसी तीसरे देश से तेल लेना भारत को ईरान से ज्यादा महंगा पड़ेगा.

व्यापार पर असर
भारत और ईरान का व्यापार को लेकर भी समझौता है. ईरान पर लगाई गई पाबंदी के कारण भारत का व्यापार काफी कम हो गया है और अब युद्ध छिड़ा तो भारत को काफी ज्यादा नुकसान उठाना पड़ेगा. साल 2018-19 में भारत-ईरान का व्यापार 17 बिलियन डॉलर का था, जो 2022-23 आते-आते 2.3 बिलियन डॉलर का हो गया.

चाबहार पोर्ट
भारत-ईरान को जोड़ने वाले चाबहार पोर्ट में भारत ने अरबों डॉलर का निवेश किया है. यह अंतर्राष्ट्रीय उत्तर-दक्षिण परिवहन कॉरिडोर (आईएनएसटीसी) का हिस्सा है. ये भारत को ईरान और अफगानिस्तान के अलावा रूस, और यूरोप के बाजारों तक बेहतर पहुंच पाने में मदद करता है. ट्रंप ने अगर ईरान पर हमला किया तो भारत को व्यापार में काफी दिक्कतें आएंगी और काफी नुकसान उठाना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें:

वक्फ बिल लाने की तैयारी पूरी, किरेन रिजिजू बोले- ‘अफवाह फैलाने की बजाय संसद में बहस करें’

Read More at www.abplive.com