love tips relationship break should not become a breakup always keep these things in mind

Relationship Tips: रिलेशनशिप छोटा हो या लंबा, टूटना हमेशा तकलीफदेह ही होता है. जब दो लोग एक रिश्ते में आते हैं तो सिर्फ प्यार ही नहीं केयर, एडजस्टमेंट और लड़ाइयां भी होती हैं. कई बार ब्रेकअप का कारण बहुत बड़ा तो कभी छोटी-छोटी बातों पर भी ब्रेकअप हो जाता है. इनमें से एक कारण रिलेशनशिप में ब्रेक लेना भी हो सकता है.

दरअसल, कई बार पार्टनर टाइम और स्पेस की मांग करते हैं. यह एक ऐसी स्थिति होती है, जिसमें पार्टनर न तो अलग होना चाहते हैं और न ही रिश्ता तोड़ना. वो बस कुछ चीजों को सही करना चाहते हैं. इसके लिए उन्हें वक्त की जरूरत होती है. एक तरह से यह रिश्ते को रीफ्रेश करने के लिए एक छोटा सा पॉज है. लेकिन कई बार यही वक्त यानी रिश्ते में ब्रेक, ब्रेकअप की वजह बन सकती है. ऐसे में जब भी रिलेशनशिप में ब्रेक लें तो कुछ बातों का हमेशा ध्यान रखना चाहिए.

रिश्ते में ब्रेक क्यों जरूरी

इससे रिश्ते में ऊबन नहीं आती है.

ठहरकर सोचने का मौका मिलता है.

रिलेशनशिप में सीमाएं और उम्मीदें तय होती हैं.

रिश्ते में नई ताजगी आती है.

ब्रेक से ब्रेकअप की आशंका कम हो जाती है.

क्या ब्रेक के बाद वापस आना आसान

रिश्ते को ज्यादा हेल्दी और स्ट्रॉन्ग करने के लिए ब्रेक तो ले लिया जाता है लेकिन इसे कब और कैसे फिर से जोड़ना है, यह बहुत से लोगों को पता नहीं होता है, जिसकी वजह से ब्रेकअप तक की नौबत आ सकती है. कई रिलेशनशिप एक्सपर्ट्स का कहना है कि रिलेशनशिप में ब्रेक के साथ यह भी तय करना जरूरी है कि हमारे रिश्ते में इसकी जरूरत क्यों है. इससे काफी मदद मिलती है और इसकी टाइमलाइन का पता चलता है.

मतलब ब्रेक लेने से किसी भी तरह का डाउट नहीं होना चाहिए. दोनों को स्पष्ट होना चाहिए कि, यह रिश्ते को मजबूत करने के लिए लिया गया फैसला है. ब्रेक रिश्ते को बना या बिगाड़ भी सकता है, इसलिए दोनों पार्टनर इसके लिए तैयार होने के बाद ही आगे बढ़ें.

रिलेशनशिप में ब्रेक न बन जाए ब्रेकअप, क्या करें

1. खुलकर बातचीत करें, कम्युनिकेशन गैप न आने दें.

2. ब्रेक लेने के दौरान एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें.

3. ब्रेक के दौरान पार्टनर को प्रॉपर स्पेस दें. ओवरपजेसिव और कंट्रोलिंग न बनें.

4. ब्रेक के दौरान भी रिश्ते में ट्रस्ट यानी भरोसा बनाए रखें.

5. छोटी-छोटी बातों पर झगड़ने से बचें, ऐसी बातों को नजरअंदाज करें.

6. एक्सप्रेशन ऑफ लव न भूलें.

7. ईगो को रिश्ते पर हावी न होने दें.

8. रिश्ते में एक्साइटमेंट बनाए रखें.

9. प्रोफेशनल या पर्सनल स्ट्रेस को रिश्ते पर हावी न होने दें.

 

Read More at www.abplive.com