Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर कांटी थाना पुलिस ने फर्जी एमवीआई के साथ एक चालक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस दौरान MVI का बोर्ड लगी हुई एक गाड़ी भी जब्त की है. बताया जा रहा है कि हाइवे पर गाड़ियों से यह लोग अवैध वसूली कर रहे थे, तभी पुलिस ने दोनों को मौके से पकड़ा और थाना पर लाकर उनसे पूछताछ की गई.
पुलिस को मिल रही थी शिकायत
मामला जिले के कांटी थाना थाना क्षेत्र का है. कांटी थाना पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी कि हाइवे पर परिवहन विभाग के नाम पर एक अधिकारी के जरिए अवैध तरीके से वाहनों से वसूली की जा रही है, जिसको लेकर कांटी पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई थी. गुप्त सूचना मिली कि दरभंगा मोड़ के पास एमवीआई के जरिए वसूली की जा रही है.
इस मामले की सत्यता की जांच के लिए कांटी पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि एक पिकअप गाड़ी को रोक गया. उसके कागजों की जांच की गई, जिसमें एक व्यक्ति खुद को एमवीआई बता रहा था, जबकि उसके साथ उसका चालक भी था, लेकिन उनके साथ कोई पुलिसकर्मी नहीं था. जिसके बाद पुलिस को यह आशंका हुई कि कुछ गड़बड़ है.
सख्ती से पूछताछ की जिसके बाद उसने बताया कि वो नकली एमवीआई है।पकड़े गए हुए एमवीआई की पहचान छपरा जिला के रिवीलगंज थाना क्षेत्र के निवासी राज कुमार प्रसाद के रूप में हुई है, जबकि उसके साथ में चालक की पहचान छपरा जिले के टाऊन थाना क्षेत्र निवासी आजम आलम के रूप में हुई है.
कांटी थाना प्रभारी ने क्या कहा?
पूरे मामले पर कांटी थाना प्रभारी रामनाथ प्रसाद ने बताया कि थाना क्षेत्र के दरभंगा मोड़ के पास से एक फर्जी एमवीआई और उसके चालक को गिरफ्तार किया गया है. मौके से एमवीआई बोर्ड लगी हुई एक गाड़ी भी जब्त की गई है. पिकअप को रोककर वसूली की जा रही थी. जांच में दोनों के पास कोई सरकारी आईडी नहीं थी, फर्जी बोर्ड लगाकर दोनों अवैध उगाही कर रहे थे. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: ‘अमित शाह और पीएम मोदी का अभी सिर्फ बिहार प्रेम ही दिखेगा’, बोले प्रशांत किशोर
Read More at www.abplive.com