Israel Hamas Conflict: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार (30 मार्च, 2025) को कहा कि गाजा में हमास पर इजरायल का सैन्य दबाव प्रभावी रहा है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि फिलिस्तीनी ग्रुप को अपने हथियार डाल देने चाहिए. नेतन्याहू ने कैबिनेट की बैठक में कहा कि दवाब के बीच बातचीत हो रही है, फिर भी हमास को अपने हथियार डालने होंगे.
बैठक के दौरान उन्होंने कहा, “हम दबाव के बीच बातचीत कर रहे हैं. हम देख सकते हैं कि समूह ने अपनी बातचीत में जो मांग की है, उसमें दरारें आनी शुरू हो गई हैं. हम तैयार हैं. हमास को अपने हथियार डालने होंगे. उसके नेताओं को गाजा से जाने की इजाजत दे दी जाएगी.” नेतन्याहू की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब मिस्र, कतर और संयुक्त राज्य अमेरिका जैसे देशों ने युद्ध विराम कराने और गाजा में अभी भी बंधक बनाए गए इजरायली बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए प्रयास जारी रखे हैं.
हमास ने क्या कहा?
हमास के एक सीनियर अधिकारी ने बीते दिन शनिवार (29 मार्च, 2025) को कहा कि समूह ने मध्यस्थों की ओर से पेश नए युद्धविराम प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है और इजरायल से इसका समर्थन करने का आग्रह किया है. नेतन्याहू के ऑफिस ने प्रस्ताव प्राप्त होने की पुष्टि की और कहा कि इजरायल ने एक प्रतिप्रस्ताव प्रस्तुत किया है.
‘हमास को हथियार डालने होंगे’
रविवार को नेतन्याहू ने इस दावे को खारिज कर दिया कि इजरायल ऐसे समझौते पर चर्चा करने में रुचि नहीं रखता है जिससे गाजा में अभी भी बंधकों की रिहाई सुनिश्चित हो सके, लेकिन उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हमास को अपने हथियार सौंपने होंगे.
युद्धविराम ने गाजा पट्टी में कई सप्ताह तक शांति बनाए रखी थी लेकिन ये 18 मार्च को तब टूट गया जब इजरायल ने फिलिस्तीनी क्षेत्र में हवाई बमबारी और जमीनी हमले फिर से शुरू कर दिए. क्षेत्रीय नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने बताया कि रविवार को गाजा के खान यूनिस क्षेत्र में इजरायली हवाई हमले में कम से कम आठ लोग मारे गए, जिनमें पांच बच्चे भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: Israel Hostage Release: आंखों में आंसू, अपनों को देखते ही बाहों में भर लिया, हमास ने जब रिहा किए इजरायली तो घर पहुंचकर रो दिए
Read More at www.abplive.com