टॉस जीतकर चेन्नई ने चुनी गेंदबाजी, इन दो खूंखार खिलाड़ियों का कटा पत्ता

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन (IPL 2025) का 11वां मुकाबला गुवाहाटी में खेला जा रहा है, जिसके लिए राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स (RR vs CSK) की टीम आमने-सामने है। दोनों टीमें अपने पिछले मुकाबले में हार का मुंह देखने के बाद मैदान पर उतरी हैं, ऐसे में उनका लक्ष्य शानदार जीत दर्ज करना होगा। मैच (RR vs CSK) शुरू होने से पहले ऋतुराज गायकवाड और रियान पराग (Riyan Parag) टॉस के लिए आए, जिसको जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले गेंदबाजी करने का चयन किया।  

टॉस के लिए आए रियान-ऋतुराज 

rr vs csk (2)

क्रिकेट प्रशंसकों को रविवार को आईपीएल 2025 का डबल डोज देखने को मिला। दोपहर में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबले के बाद शाम को चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से हुआ। गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। मैच शुरू होने से पहले ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) और रियान पराग के बीच टॉस का सिक्का उछाला गया, जो कि चेन्नई सुपर किंग्स के पक्ष में गिरा। कप्तान ने गेंदबाजी का चयन करते हु राजस्थान रॉयल्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। 

चेन्नई सुपर किंग्स ने किए बड़े बदलाव 

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने सैम करन और दीपक हुड्डा को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया है। सीएसके के पिछले दोनों ही मुकाबलों में इनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। अपनी फ्लॉप बल्लेबाजी और गेंदबाजी के चलते ये टीम के लिए बोझ साबित हुए। इनकी जगह जेमी ओवरटन और विजय शंकर को मौका मिला है। वहीं, बात की जाए राजस्थान रॉयल्स की तो उनकी अंतिम एकादश में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है। RR vs CSK मैच में आरआर अपनी पुरानी टीम के साथ मैदान पर उतरी है। 

RR vs CSK मैच के लिए राजस्थान-चेन्नई की प्लेइंग-XI

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन- रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), विजय शंकर, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (डब्ल्यू), रविचंद्रन अश्विन, जेमी ओवरटन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना

राजस्थान रॉयल्स इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट: कुणाल सिंह राठौड़, शुभम दुबे, फजलहक फारूकी, कुमार कार्तिकेय, युद्धवीर सिंह

चेन्नई सुपर किंग्स इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट: शिवम दुबे, मुकेश चौधरी, डेवोन कॉनवे, शेख रशीद, सैम कुरेन

यह भी पढ़ें: MI vs KKR: कोलकाता के खिलाफ मुंबई इंडियंस ने चली बड़ी चाल, प्लेइंग XI में करवाई इन 2 खिलाड़ियों की सरप्राइज एंट्री

यह भी पढ़ें: 1 मैच के हीरो, 2 मैच में निकले जीरो, शुरू हुए इस खूंखार खिलाड़ी के बुरे दिन, IPL 2025 में खुल गई सारी पोल

Read More at hindi.cricketaddictor.com