Xiaomi Mijia Gas Water Heater S10 price 1299 yuan with 16L capacity Bluetooth 4.2 launched features

Xiaomi ने अपने स्मार्टहोम लाइनअप में नया गैस वाटर हीटर लॉन्च किया है। यह कंपनी का नया Mijia Gas Water Heater S10 है जो 16 लीटर तक कैपिसिटी के साथ आता है। इसमें 13 लीटर वाला मोड भी स्विच किया जा सकता है। गैस वाटर हीटर में ब्लूटूथ 4.2 और WiFi कनेक्टिविटी भी दी गई है। इसमें स्टेनलैस स्टील हीट एक्सचेंजर दिया गया है जो खासतौर पर इंडस्ट्रियल ग्रेड सिस्टम में मिलता है। 85°C से ज्यादा तापमान हो जाने पर यह खुद ही कट-ऑफ हो जाता है जिससे यह किसी भी तरह का नुकसान होने से बचाता है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में। 
 

Xiaomi Mijia Gas Water Heater S10 Price

Xiaomi Mijia Gas Water Heater S10 की कीमत 1299 युआन (via) (लगभग 15,000 रुपये) है। इसे कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। 
 

Xiaomi Mijia Gas Water Heater S10 Specifications

Xiaomi Mijia Gas Water Heater S10 में डुअल ड्राइव सर्वो सिस्टम दिया गया है। यह सिस्टम वाटर फ्लो को खुद ही एडजस्ट कर लेता है। यह कस्टम टेम्परेचर कंट्रोल एल्गोरिदम से लैस है जिसके लिए इसमें एक हाई-परफॉर्मेंस चिप लगी है। यह रियल टाइम में गैस और वाटर फ्लो को बैलेंस करता है। यूजर्स 13L और 16L मोड में स्विच कर सकते हैं। इसमें स्टेनलैस स्टील हीट एक्सचेंजर दिया गया है जो खासतौर पर इंडस्ट्रियल ग्रेड सिस्टम में मिलता है। 

गैस वाटर हीटर में ब्लूटूथ 4.2 और WiFi कनेक्टिविटी भी दी गई है। 85°C से ज्यादा तापमान हो जाने पर यह खुद ही कट-ऑफ हो जाता है जिससे यह किसी भी तरह का नुकसान होने से बचाता है। यह गैस वाटर हीटर ज्यादा आवाज भी नहीं करता है। इसमें लो-नॉइज डीसी फैन लगा है, एक डुअल सील्ड कम्बशन चैम्बर है, साथ ही साउंड को रोकने वाला इंसुलेशन है। ये सभी मिलकर इससे निकलने वाले शोर को 45dB से कम रखते हैं। 

गैस वाटर हीटर Xiaomi के HyperOS इकोसिस्टम से कनेक्ट हो सकता है। इसे Mi Home ऐप के माध्यम से कंट्रोल किया जा सकता है। इसमें अलग-अलग तरह के हीटिंग मोड दिए गए हैं जिसमें कि चाइल्ड बाथ, किचन यूज, और पालतू जानवरों के नहलाने के लिए भी अलग से मोड मिल जाता है। इसमें कई तरह सेफ्टी प्रोटेक्शन जैसे फ्लेम आउट प्रोटेक्शन, ओवरहीट शटडाउन, एंटी-फ्रीज डिटेक्शन, सर्ज प्रोटेक्शन आदि मौजूद हैं। इसका वजन 10 किलोग्राम है। डाइमेंशन 530×360×180mm हैं। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Read More at hindi.gadgets360.com