‘RSS पीएम मोदी को खिखाए राजधर्म’, अबू आजमी बोले- मुस्लिमों से उनका अधिकार छीना जा रहा

पीएम नरेंद्र मोदी के आरएसएस मुख्यालय के दौरे पर विपक्षी दलों की प्रतिक्रिया सामने आई है। सपा विधायक अबू आजमी ने कहा कि आरएसएस चीफ ने कहा था कि हर मंदिर के नीचे मस्जिद ढूंढना बंद करो। आज पीएम मोदी वहां गए हैं, तो मेरा आरएसएस चीफ मोहन भागवत से निवेदन है कि आप उन्हें राजधर्म का पालने करने की वही सीख दीजिए, जिस तरह से राजधर्म निभाने की  सीख अटल बिहारी वाजपेयी ने दी थी।

क्या कहा अबू आजमी ने?

प्रधानमंत्री मोदी के नागपुर दौरे पर समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने कहा, ‘कई साल हो गए हैं, प्रधानमंत्री मोदी नागपुर नहीं गए। भाजपा का सबसे बड़ा समर्थक आरएसएस है। अगर आज वे वहां गए हैं, तो मैं आरएसएस प्रमुख से अनुरोध करता हूं कि वे उन्हें ‘राजधर्म’ का पालन करने के लिए कहें। मुसलमान इस देश में संवैधानिक रूप से रहते हैं। लेकिन अब हमारे यहां रहने के अधिकार को छीना जा रहा है।’

—विज्ञापन—

‘जो लोग दुकानें बंद करने की मांग कर रहे हैं, वे राजनीति से प्रभावित’

वहीं, नवरात्रि के दौरान मीट की दुकानें बंद करने की मांग पर अबू आजमी ने कहा, ‘जो लोग दुकानें बंद करने की मांग कर रहे हैं, वे राजनीति से प्रभावित हैं। हिंदू भी मीट खाते हैं। यह आपकी इच्छा है। अगर आप नहीं चाहते हैं, तो मांसाहार न करें। लेकिन नफरत न फैलाएं।’ अबू आजमी ने कहा कि आप मुसलमानों के मीट की दुकानें बंद कराएंगे, क्या ये उसके नुकसान की भरपाई करेंगे? मुसलमानों ने किसी धर्म के खिलाफ आज तक नहीं बोला है, लेकिन अगर आप उसके पास जाएंगे, उसके सामने नगाड़े बजाएंगे, वहीं रंग डालेंगे और वहीं छेड़ेंगे, तो झगड़ा होगा, ये सब बंद कर दीजिए आप। इससे आपसी भाईचारा और बढ़ेगा।

‘हिंदुओं के त्योहारों पर सड़कें बंद हो जाती हैं’

अबू आजमी ने कहा कि आज मस्जिद के बाहर नमाज नहीं पढ़ी जा सकती है, लेकिन सड़कों पर सारे त्योहार मनाए जा सकते हैं। मैं किसी की निंदा नहीं करना चाहता हूं। अबू आजमी ने आगे कहा, ‘कांवड़िए सड़कों पर जल लेकर जाते हैं, उस दौरान कितने दिन सड़कें बंद रहती हैं। मुंबई में गणपति पर बायकला से लेकर लालबाग तक रोड बंद रहते हैं। लेकिन मुसलमानों के त्योहारों में अगर मस्जिद में जगह कम पड़ जाती है तो आप सड़क पर नमाज नहीं पढ़ने देंगे।’

पीएम मोदी ने किया संघ मुख्यालय का दौरा

बता दें कि चैत्र नवरात्र के साथ भारतीय नव वर्ष विक्रमी संवत 2082 की शुरुआत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नागपुर के दौरे पर पहुंचे। इस दौरे में उन्होंने रेशम बाग में स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के केशव कुंज में करीब 14 साल बाद कदम रखा। पीएम मोदी ने आरएसएस संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार और दूसरे संघ प्रमुख श्रद्धेय माधवराव सदाशिवराव गोवलकर ‘गुरुजी’ को पुष्पांजलि अर्पित की। पीएम मोदी ने इस मौके पर भावुक संदेश भी लिखा। पीएम मोदी के इस दौरे पर मौजूदा संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ गर्मजोशी भी दिखी। पीएम मोदी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बीच कई मौके पर बातचीत भी हुई।

Current Version

Mar 30, 2025 17:48

Edited By

Satyadev Kumar

Read More at hindi.news24online.com