Chand Raat Mubarak 2025 wishes eid ul fitr messages images shayari mubarakbad greetings to share

Chand Raat Mubarak 2025 Wishes: इस्लाम धर्म को मानने वाले लोग रमजान और ईद की तरह की चांद रात का भी बेसब्री से इंतजार करते हैं. क्योंकि इसे पवित्र रात माना जाता है. आमतौर पर रमजान के 29वें या 30वें रोजे के दिन चांद का दीदार किया जाता है. इसमें ईनाम की रात कहते हैं.

चांद का दीदार होते ही चारों ओर खुशियों की लहर दौड़ पड़ती है और ईद मनाने की तैयारियां शुरू हो जाती है. सभी एक दूसरे को चांद रात की बधाई देते हैं. बता दें कि, सऊदी अरब में 29 मार्च को शव्वाल का चांद देखा गया और आज ईद मनाई जा रही है.

वहीं भारत में चांद रात आज 30 अप्रैल को है और 31 मार्च 2025 को ईद-उल-फितर मनाया जाएगा. आज का इफ्तार पूरा करने के बाद रमजान महीना खत्म हो जाएगा और शव्वाल महीने की शुरुआत हो जाएगी. इफ्तार के सभी एक दूसरे को चांद रात की मुबारकबाद भी देते हैं. इसलिए चांद रात को माह-ए-रमजान का अंत और ईद की पूर्व संध्या का प्रतीक माना जाता है. अगर आप भी अपने परिवार, दोस्तों या चाहने वालों चांद रात की बधाई देना चाहते हैं तो यहां देखिए चांद रात के शानदार मैसेज, कोट्स, शायरी ग्रीटिंग्स (Eid Chand Raat Mubarak messages images shayari mubarakbad greetings-)

देखो चांद रात आई है,
साथ खुशियां हजार लाई है,
चले भी आओ एक लम्हे के लिए,
हम भी मनाएं के ईद आई है.
आपको ईद 2025 की मुबारकबाद..


Chand Raat Mubarak 2025 Wishes: ईद से पहले चांद रात आज, इन शानदार मैसेज के साथ दें चांद रात की मुबारकबाद

रात को नया चांद मुबारक,
चांद को चांदनी मुबारक.
फलक को सितारे मुबारक,
सितारों को बुलंदी मुबारक..
आप को ईद का चांद मुबारक!


Chand Raat Mubarak 2025 Wishes: ईद से पहले चांद रात आज, इन शानदार मैसेज के साथ दें चांद रात की मुबारकबाद

खुशबू की तरह आपकी यादों में रहेंगे
सदा आपकी दुआओं में शामिल रहेंगे
ईद का चांद देखकर दुआ मांगी हमने
हमेशा आपके साथ खुशियां रहेंगी.
ईद मुबारक 2025


Chand Raat Mubarak 2025 Wishes: ईद से पहले चांद रात आज, इन शानदार मैसेज के साथ दें चांद रात की मुबारकबाद

दुआ कुबूल हो आपकी,
मनचाही ईदी मिल जाए,
खुदा का करम हो आप पर,
ईद का चांद खुशियां लाए.
चांद रात मुबारक !


Chand Raat Mubarak 2025 Wishes: ईद से पहले चांद रात आज, इन शानदार मैसेज के साथ दें चांद रात की मुबारकबाद

नया चांद, नई खुशियां
नई दुआएं नई उम्मीदें
रब करे आपकी हर तमन्ना पूरी हो जाए
ईद की मुबारकबाद


Chand Raat Mubarak 2025 Wishes: ईद से पहले चांद रात आज, इन शानदार मैसेज के साथ दें चांद रात की मुबारकबाद

ईद पर उतरे खुशियों भरा चांद,
सदा महकता रहे हमारा चमन,
करम करे खुदा हम सभी पर,
आबाद रहे सदा हमारा वतन.
चांद रात मुबारक!


Chand Raat Mubarak 2025 Wishes: ईद से पहले चांद रात आज, इन शानदार मैसेज के साथ दें चांद रात की मुबारकबाद

ये भी पढ़ें: Eid ul Fitr 2025: 29 मार्च को सऊदी अरब में दिखा ईद का चांद, आज मनाई जाएगी ईद-उल-फितर

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com