किसी डायरेक्टर-प्रोड्यूसर ने नहीं तो माधुरी दीक्षित को किसने बनाया सुपरस्टार? 27 साल साथ देने के बाद…

Madhuri Dixit
Image Source : INSTAGRAM
माधुरी दीक्षित।

माधुरी दीक्षित ने अपने करियर में वो सफलता देखी है, जो बहुत ही कम अभिनेत्रियों के हिस्से आती है। 90 के दशक में उनकी पॉपुलैरिटी उस मुकाम पर थी, जहां पहुंचने का सपना हर एक्ट्रेस देखती है। इस दौरान वह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की वो सुपरस्टार बन चुकी थीं, जिनके साथ हर एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर काम करना चाहता था। माधुरी ने अपने करियर में ‘तेजाब’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘दिल तो पागल है’ और ‘खलनायक’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया और संजय दत्त, शाहरुख खान, सलमान खान से लेकर अक्षय कुमार जैसे टॉप स्टार्स के साथ काम किया।

किसने संवारा माधुरी दीक्षित का करियर?

माधुरी के इस फिल्मी सफर में एक शख्स काफी लंबे समय तक उनके साथ रहा, जिसने उनके करियर में हमेशा उनका साथ दिया। ये शख्स माधुरी के साथ मजबूत चट्टान की तरह खड़ा रहा। लेकिन, आपको ये जानकर हैरानी होगी कि ये कोई डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, एक्टर, फाइनैंसर या घर को कोई सदस्य नहीं बल्कि कोई और ही था। तो कौन था माधुरी के करियर में उनके साथ हर कदम पर साथ खड़ा रहने वाला ये शख्स, आईये जानते हैं।

माधुरी दीक्षित के मैनेजर रिक्कू राकेश नाथ

ये शख्स थे धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित के मैनेजर रिक्कू राकेश नाथ, जिन्होंने साल 10 साल नहीं बल्कि 27 साल तक एक्ट्रेस के लिए काम किया। रिक्कू ने माधुरी के करियर को आकार देने और सफलता तक पहुंचाने में अहम किरदार निभाया और उन्हें बड़ी-बड़ी फिल्में दिलाने में मदद की। वह करीब तीन दशक उनके साथ रहे और उनकी बढ़ती लोकप्रियता के गवाब बने। उन्होंने ही माधुरी को ‘दिल तो पागल है’ और ‘तेजाब’ जैसी फिल्में दिलाने में मदद की। लेकिन, माधुरी की शादी के बाद चीजें काफी बदल गईं।

Madhuri Dixit

Image Source : INSTAGRAM

माधुरी दीक्षित और रिक्कू राकेश नाथ।

पति श्रीराम नेने के साथ जब अमेरिका चली गईं माधुरी

शादी के बाद माधुरी पति श्रीराम नेने के साथ कुछ समय के लिए अमेरिका चली गईं और जब वे वापस लौटे तो उनके काम से जुड़े मामले उनके पति ने संभालना शुरू कर दिया। डॉक्टर नेने के मार्गदर्शन में लिए माधुरी के कुछ फैसलों ने रिक्कू को हैरान कर दिया। उन्होंने इससे बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन उन्हें काफी समय लगा। रिक्कू राकेश नाथ ने सिर्फ माधुरी दीक्षित का ही नहीं, इंडस्ट्री के और भी कलाकारों का करियर संवारा है।

इन कलाकारों के साथ भी किया काम

रिक्कू राकेश नाथ ने जिन दूसरे सितारों के काम को संभाला उनमें नम्रता शिरडोकर, अनिल कपूर, सलमा आगा, अदनान सामी और रंजीता जैसे कलाकारों के नाम शामिल हैं। नम्रता शिरोडकर फिलहाल फिल्मी दुनिया में इतनी एक्टिव नहीं हैं, महेश बाबू के साथ शादी के बाद ही उन्होंने फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया था। वहीं माधुरी दीक्षित अब भी एक्टिंग जगत में एक्टिव हैं। वह हाल ही में ‘भूल भुलैया-3’ में नजर आई थीं और कई टीवी शोज में भी नजर आती रहती हैं।

Latest Bollywood News

Read More at www.indiatv.in