Motorola का प्रीमियम स्मार्टफोन भारत में करने जा रहा है एंट्री, जानें कीमत और फीचर्स

Motorola Edge 60 Fusion, tech news hindi, tech news, Motorola India, Motorola Edge 60 Fusion
Image Source : फाइल फोटो
मोटोरोला भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च करेगा नया स्मार्टफोन।

मोटोरोला भारतीय बाजार में एक बार फिर से एंट्री कर चुका है। पिछले  दो साल में मोटोरोला ने बजट से लेकर प्रीमियम सेगमेंट में कई सारे स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है। कंपनी 2025 में भी अपने करोड़ों फैंस को कई बड़े सरप्राइज देने वाली है। अगर आप मोटोरोला का एक नया फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। मोटोरोला भारतीय बाजार में एक नया स्मार्टफोन पेश करने जा रही है जो कि प्रीमियम सेगमेंट में दस्तक देगा। मोटो का अपकमिंग स्मार्टफोन Motorola Edge 60 Fusion होगा। 

मोटो के नए फोन की मचेगी धूम

अगर आप कम प्राइस में एक प्रीमयम स्मार्टफोन चाहते हैं तो यह एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। मोटोरोला की तरफ से Motorola Edge 60 Fusion की लॉन्चिंग को लेकर आधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया गया है। यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में 2 अप्रैल को दस्तक देगा। मोटोरोला इस स्मार्टफोन क Moto Edge 50 Fusion के सक्सेसर के तौर पर पेश करने वाली है। 

लान्च से पहले ही इस स्मार्टफोन की कई सारी लीक्स सामने आ चुकी हैं जिसमें इसकी संभावित कीमत और फीचर्स का खुलासा हो चुका है। Motorola Edge 60 Fusion में आपको दमदार फीचर्स मिलने वाले हैं जो कि डेली रूटीन वर्क के साथ साथ मल्टी टास्किंग और गेमिंग जैसे हैवी टास्क में शानदार परफॉर्मेंस देने वाले हैं। 

Motorola Edge 60 Fusion  की कीमत को लेकर फिलहाल कंपनी तरफ से किसी तरह जानकारी नहीं दी गई है लेकिन लीक्स की मानें तो इस बाजार में 25 हजार रुपये के बजट में लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में कंपनी 512GB तक की स्टोरेज ऑप्शन दे सकती है। बता दें कि Motorola Edge 50 Fusion को कंपनी ने भारतीय बाजार में 22,999 रुपये की कीमत में पेश किया था। 

Motorola Edge 60 Fusion के संभावित फीचर्स

Motorola Edge 60 Fusion में मोटो फैंस को 6.7 इंच की क्वाड कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दी जा सकती है। स्क्रॉलिंग में फोन लैग न करे इसके लिए 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है। पानी और धूल से सुरक्षित रखने के लिए कंपनी इस फोन में IP68 की रेटिंग दे सकती है। इसके अलावा इसमें भी ग्राहकों को वीगन लेदर बैक फिनिश डिजाइन दिया जा सकता है।

Motorola Edge 60 Fusion के परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर दिया जा सकता है। यह चिपसेट TSMC की 4nm टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है। फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है जिसमें प्राइमरी  सेंसर 50 मेगापिक्सल का हो सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- NPCI ने UPI यूजर्स को किया अलर्ट, फ्रॉड का नया तरीका खाली कर सकता है बैंक अकाउंट

Read More at www.indiatv.in