FY25 market recap : 28 मार्च को वित्त वर्ष 2025 का आखिरी ट्रेडिंग दिन था। वित्त वर्ष 2025 रिटर्न के लिहाज से चिढ़ाने वाला ही रहा है। इसने अक्टूबर से जो झटके देने शुरू किए वो मार्च तक महसूस किए गए। भला हो मार्च सीरीज का जिसने मायूसी को मुस्कुराहट में बदला। वित्त वर्ष 2025 जैसे तैसे पॉजिटिव बंद हो रहा है। आइए इस वित्त वर्ष के पूरे लेखे जोखे पर डालें एक नजर।
FY’25: उम्मीदों पर पानी का साल
वित्त वर्ष 2025 उम्मीदों पर पानी फिरने का साल रहा है। इस अवधि में निफ्टी ने 6 फीसदी, सेंसेक्स ने 5 फीसदी और बैंक निफ्टी ने 8 फीसदी रिटर्न दिया है। इसी तरह मिडकैप ने सिर्फ 6 फीसदी और स्मॉलकैप ने 2 फीसदी रिटर्न दिया है।
FY 2025 में FIIs रूठे
वित्त वर्ष 2025 में FIIs ने भारतीय इक्विटी मार्केट में भारी बिकवाली की है। इस अवधि में FIIs ने 4 लाख करोड़ रुपए की बिकवाली की है। वहीं, DIIs ने 6 लाख करोड़ रुपए की खरीदारी की है।
वित्त वर्ष 2025 के सुपर हीरो
वित्त वर्ष 2025 के सुपर हीरोज की बात करें तो PG इलेक्ट्रोप्लास्ट ने 460 फीसदी, JSW होल्डिंग ने 200 फीसदी, मझगांव ने 200 फीसदी, T&D ने 160 फीसदी, शारदा एनर्जी ने 150 फीसदी और दीपक फर्टिलाइजर्स ने 130 फीसदी रिटर्न दिया।
वित्त वर्ष 2025 के सुपर फ्लॉप शो
वित्त वर्ष 2025 के सुपर फ्लॉप शो की बात करें तो रेमेंड्स लाइफ स्टाइल ने 65 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं, इंडसइंड बैंक में 60 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। जबकि सोनाटा सॉफ्ट में 50 फीसदी की गिरावट आई है। इस अवधि में वोडा आइडिया 48 फीसदी टूटा है। अदाणी ग्रीन 48 फीसदी गिरा है। बिरला सॉफ्ट 47 फीसदी गिरा है। वहीं, DELHIVERY में 45 फीसदी की गिरावट आई है।
FY’25: निफ्टी में कितने बदलाव
30 सितंबर 2024 में निफ्टी में BEL और ट्रेंट की एंट्री हुई। वहीं, डिवीज और LTIMINDTREE निफ्टी से बाहर हो गए। 28 मार्च 2025 को निफ्टी में जोमैटो, जियो फिन की एंट्री हुई। वहीं, BPCL और ब्रिटानिया निफ्टी से बाहर हो गए।
Daily Voice: अच्छे वैल्यूएशन और लॉन्ग टर्म ग्रोथ संभावना वाले बैंकिंग और NBFC शेयरों में बनेगा पैसा
FY’25 में IPO बाजार रहा खूब गुलजार
वित्त वर्ष 2025 में IPO बाजार खूब गुलजार रहा मेनबोर्ड पर 82 IPO ने 2.27 लाख करोड़ रुपए जुटाए। वहीं, SME सेगमेंट में 242 आईपीओ से 44000 करोड़ रुपए जुटाए गए। वित 20 25 बंपर लिस्टिंग गेन देने वाले शेयरों में विभोर स्टील ट्यूब ने 196 फीसदी, BLS ई-सर्विसेज ने 170 फीसदी, ममता मशीनरी ने 160 फीसदी, बजाज हाउसिंग ने 140 फीसदी और KRN हीट एक्सचेंजर ने 120 फीसदी लिस्टिंग गेन दिया है।
इन शेयरों में KRN हीट एक्सचेंजर ने अब तक 300 फीसदी, ज्योति CNC ने 220 फीसदी, भारती हेक्साकॉम ने 220 फीसदी, प्रीमियर एनर्जीज ने 110 फीसदी, बजाज हाउसिंग ने 80 फीसदी और ओरिएंट टेक ने 80 फीसदी रिटर्न दिया है।
FY’25: IPO जिसने जेब पर किया चोट
इनमें पॉपुलर व्हीकल्स, गोदावरी बायोरिफाइनरीज, CARRARO इंडिया, वेस्टर्न कैरियर्स और कैपिटल स्मॉल फाइनेंस जैसे शेयर शामिल हैं। पॉपुलर व्हीकल्स ने 70 फीसदी, गोदावरी बायोरिफाइनरीज ने 60 फीसदी, CARRARO इंडिया ने 55 फीसदी, वेस्टर्न कैरियर्स ने 55 फीसदी और कैपिटल स्मॉल फाइनेंस ने 45 फीसदी का माइनस रिटर्न दिया है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com