Aaj Ka Panchang 29 march 2025 Today shani gochar amavasya Muhurat yoga Rahu Kaal time Grah Nakshatra

Aaj Ka Panchang 29 March 2025: पंचांग देख कर कार्य करने की परंपरा हिंदू धर्म में सनातन काल से चली आ रही है. आज 29 मार्च 2025 को चैत्र अमावस्या है. साथ ही आज शनि मीन राशि में गोचर करेंगा और साल का पहला सूर्य ग्रहण लगेगा. शनि गोचर के लिए शनिवार का दिन, अमावस्या तिथि का दुर्लभ संयोग बहुत कम देखने को मिलता है.

चैत्र अमावस्या पर आज पितृ चालीसा का पाठ करें. ब्राह्मणों को खाना खिलाकर सामर्थनुसार दान दें. ऐसा करने पितरों की नाराजगी दूर होती है और वो प्रसन्न होते है साथ ही शनि के अशुभ प्रभाव से मुक्ति मिलती है.

29 मार्च को शाम 8:18 पर एक पंचमुखी दीपक घर के में गेट पर जलाकर रखें. इससे पांचों दिशा से आई हुई नकारात्मकता ऊर्जा घर में प्रवेश नहीं करेगी. ऐसी मान्यता है. दरअसल अमावस्या, शनिवार और शनि देव के प्रिय अंक 8 से जोड़कर ये उपाय खास माना जा रहा है. शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या से मुक्ति पाने के लिए भी ये उपाय कारगर है.

आज का पंचांग, 29 मार्च 2025 (Panchang 29 March 2025)














तिथि अमावस्या (29 मार्च 2025, रात 7.55 – 30 मार्च 2025, शाम 4.27)
पक्ष कृष्ण
वार शनिवार
नक्षत्र उत्तर भाद्रपद
योग ब्रह्म
राहुकाल सुबह 9.20 – सुबह 10.53
सूर्योदय सुबह 6.15 – शाम 6.37
चंद्रोदय
प्रात: 6. – शाम 5.32, 28 मार्च
दिशा शूल
पूर्व
चंद्र राशि
मीन
सूर्य राशि मीन

  • शनि गोचर समय – रात 11.01
  • सूर्य ग्रहण – दोपहर 2.21 – शाम 6.14

शुभ मुहूर्त, 29 मार्च 2025 (Shubh Muhurat 29 March 2025)









ब्रह्म मुहूर्त सुबह 5.13 – सुबह 06.01
अभिजित मुहूर्त दोपहर 12.05 – दोपहर 12.53
गोधूलि मुहूर्त शाम 6.24 – शाम 6.49
विजय मुहूर्त दोपहर 2.28 – दोपहर 3.16
अमृत काल मुहूर्त
दोपहर 3.11 – शाम 4.36
निशिता काल मुहूर्त रात 12.04 – प्रात: 12.52, 30 मार्च

29 मार्च 2025 अशुभ मुहूर्त (Aaj Ka ashubh Muhurat)

  • यमगण्ड – दोपहर 1.59 – दोपहर 3.32
  • आडल योग – रात 7.26 – सुबह 6.13, 30 मार्च
  • गुलिक काल – सुबह 6.15 – सुबह 7.47
  • पंचक – पूरे दिन

Shardiya Navratri 2025 Date: शारदीय नवरात्रि कब से शुरू ? डेट, तिथि कैलेंडर, मुहूर्त अभी से जान लें

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

Read More at www.abplive.com