bsnl recharge plan of 1515 offer year long validity with daily data check all benefits here

BSNL Recharge Plan: अपने यूजर्स को सस्ते रिचार्ज प्लान देने में भारतीय संचार निगम लिमिटेड (BSNL) का कोई मुकाबला नहीं है. देश की एकमात्र सरकारी टेलीकॉम कंपनी कम कीमत वाले प्लान्स में शानदार बेनेफिट देती है. आज हम आपको एक ऐसे ही प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सालभर के लिए भरपूर डेटा देता है. एक बार रिचार्ज करने के बाद आपको अगले साल मार्च तक वैलिडिटी और डेटा की चिंता करने की जरूरत नहीं है.

BSNL का 1,515 रुपये का डेटा पैक

देश की एकमात्र सरकारी कंपनी 1,515 रुपये का डेटा पैक पेश करती है. इस पैक में यूजर्स को 365 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है. इसके साथ यूजर्स रोजाना 2GB डेटा हाई-स्पीड इंटरनेट का मजा उठा सकते हैं. यानी इस पैक में कुल 730GB डेटा ऑफर किया जा रहा है. बता दें कि यह एक डेटा पैक है, इसलिए इसमें कॉलिंग और SMS की सुविधा नहीं है. यह पैक लगभग 4 रुपये की डेली लागत में यूजर्स को सालभर की वैलिडिटी के साथ छप्परफाड़ डेटा दे रहा है. Jio और Airtel जैसी प्राइवेट कंपनियों के पास इस कीमत में लंबी वैलिडिटी और इतने डेटा वाला कोई प्लान नहीं है.

स्पेशल ऑफर के तहत फ्री मिल रही एक महीने की एक्स्ट्रा वैलिडिटी

होली के मौके पर BSNL ने 1499 रुपये के रिचार्ज प्लान पर स्पेशल ऑफर का ऐलान किया था. यह प्लान 336 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, लेकिन कंपनी ने स्पेशल ऑफर के तहत इस प्लान के साथ 29 दिनों की अतिरिक्त वैलिडिटी फ्री देने की घोषणा की थी. इस ऑफर के तहत अब 1499 रुपये में 336 की जगह 365 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है. प्लान के अन्य बेनेफिट की बात करें तो रोजाना 100 SMS और देशभर में किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है. SMS और कॉलिंग का फायदा पूरे 365 दिनों तक उठाया जा सकता है. इस प्लान के साथ कुल 24GB डेटा दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

इस मामले में ChatGPT से आगे निकला DeepSeek, भारतीयों को भी खूब लुभा रहा

Read More at www.abplive.com