
अप्रैल शुरू नहीं हुआ है और गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. देश के कई हिस्सों में पारा 40 डिग्री के आसपास पहुंच चुका है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि तेज धूप और गर्मी की वजह से शरीर में पानी की कमी यानी डिहाइड्रेशन (Dehydration) हो सकती है, जो कई तरह की समस्याओं का कारण बन सकती है. गर्मी में खूब पानी पीने की सलाह दी जाती है. लेकिन रोज कितना पानी पीना चाहिए, इसकी कमी से कौन-कौन सी दिक्कतें हो सकती हैं, इसे जानना भी जरूरी है.

डाइटीशियन का कहना है कि गर्मी के दौरान शरीर से ज्यादा मात्रा में पानी पसीने के रूप में बाहर निकल जाता है, जिससे डिहाइड्रेशन का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए पानी पीते रहना चाहिए. शरीर के अनुसार पानी के जरूरत हर किसी में अलग-अलग हो सकती है. लेकिन आमतौर पर गर्मी के दिनों में एक वयस्क इंसान को दिन में 8 गिलास करीब 3 से 3.5 लीटर पानी की जरूरत होती है.

डिहाइड्रेशन (Dehydration) पसीने के जरिए शरीर से ज्यादा पानी निकलने पर डिहाइड्रेशन हो सकता है. इसके लक्षणों में सिरदर्द, चक्कर आना, कमजोरी और बहुत ज्यादा प्यास लगना शामिल हैं.

हीट स्ट्रोक (Heat Stroke) गर्मी में कम पानी पीने से शरीर का टेंपरेचर कंट्रोल नहीं रह पाता, जिससे हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है. यह गंभीर स्थिति हो सकती है, जिसमें बेहोशी भी आ सकती है.

कब्ज और पाचन की समस्याएं पानी की कमी से पाचन तंत्र धीमा हो जाता है, जिससे कब्ज की समस्या हो सकती है. पर्याप्त पानी पीने से आंतों की सफाई अच्छी तरह से होती है और पाचन तंत्र बेहतर तरीके से काम करता है.

स्किन प्रॉब्लम्स (Skin Problems) कम पानी पीने से त्वचा रूखी और बेजान लग सकती है. इससे स्किन की चमक खो सी जाती है. पानी त्वचा को हाइड्रेटेड और चमकदार बनाए रखने में मदद करता है, इसलिए पानी पीने में कोताही नहीं बरतनी चाहिए.
Published at : 28 Mar 2025 08:40 AM (IST)
हेल्थ फोटो गैलरी
हेल्थ वेब स्टोरीज
Read More at www.abplive.com