Anil Singhvi Market Strategy: अप्रैल सीरीज शुरू, Nifty-Bank Nifty पर आज ये रखें स्ट्रैटेजी

Anil Singhvi Market Strategy: घरेलू शेयर बाजारों में आज शुक्रवार से अप्रैल सीरीज की शुरुआत हो रही है. लेकिन फिलहाल ग्लोबल बाजारों से थोड़े मिले-जुले संकेत हैं. आज Gift Nifty 24 अंकों की गिरावट के साथ 23,753 के आसपास चल रहा था. अमेरिकी वायदा बाजार भी मिक्स्ड ट्रेड कर रहे थे. आज देखना होगा कि क्या अप्रैल सीरीज तेजी वाली रहती है या नहीं. मार्च में बाजार ने रिकवर करने की कोशिश की है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बाजार पर अपना एनालिसिस दिया है, वहीं आज के ट्रेड में Nifty-Bank Nifty पर क्या अहम लेवल्स रहेंगे, ये भी बता दिया है.

क्या अप्रैल में आ गई ‘तेजी वाली सीरीज’?

– मार्च सीरीज में निफ्टी 1046 और बैंक निफ्टी 3832 अंक बढ़ा

– निफ्टी और बैंक निफ्टी रोलओवर घटकर 76.1% और 76.9% पर

– सीरीज की शुरूआत में निफ्टी का ओपन इंटरेस्ट जोर से घटकर सिर्फ 1.24 करोड़ शेयर

– सीरीज की शुरूआत में FII की इंडेक्स फ्यूचर्स लॉन्ग पोजीशन 40% पर

– यानि सीरीज की शुरूआत में बाजार बेहद हल्के

– अप्रैल की सीरीज आम तौर पर बाजार के लिए बेहद मजबूत

– पिछले 10 में से 8 साल पॉजिटिव रिटर्न दिया

– नवंबर 1996 के बाद पहली बार निफ्टी लगातार 5 सीरीज गिरा था

– तब 5 महीनों में 29% गिरने के बाद 3 महीनों में 21% भागा निफ्टी

– अप्रैल सीरीज में तेजी बढ़ने की उम्मीद

मार्च में लौटे FIIs, अप्रैल में और जोर से खरीदेंगे?

– एक्सपायरी के दिन `11111 Cr की खरीदारी का शुभ आंकड़ा

– लेकिन इस में एकस्पायरी के एडजमेंट भी

– मार्च महीने में FIIs ने कैश में नेट `6367 Cr की खरीदारी की

– अप्रैल में FIIs पूरी तरह से खरीदारी का मूड बनाएंगे

– 2 कंडिशन है…पहला 2 अप्रैल को टैरिफ जरुरत से बहुत ज्यादा ना बढ़े

– दूसरी कंडिशन ज्यादा अहम, मार्च तिमाही के नतीजे और मैनेजेमेंट कमेंट्री होनी चाहिए दमदार

– नतीजे दमदार आए तो वापस ये नीचे के भाव दिखेंगे नहीं

नई सीरीज की शुरुआत आज से या 3 अप्रैल से?

– कल से 3 दिनों का लंबा वीकेंड

– 2 अप्रैल को ट्रंप करेंगे टैरिफ का ऐलान

– इसलिए नई पोजीशन 3 अप्रैल से ही बनाएं

– ये समझिए सीरीज की शुरूआत 3 अप्रैल से ही हो रही है

एक्सपायरी दिन में अभी बदलाव नहीं, क्या होगा असर?

– SEBI ने जारी किया कंसल्टेशन पेपर

– एक्सपायरी मंगलवार या गुरुवार को रखने का प्रस्ताव

– NSE ने सोमवार को एक्सपायरी का रखा था प्रस्ताव

– सायद SEBI नहीं चाहती एक्सचेंज के बीच में बे बजह कंपिटिशन

– एक्सपायरी के दिन में गैप होने से सभी को ज्यादा फायदा

– BSE को सीधे तौर पर होगा फाय

क्या आज है बाजार का ‘MAKE OR BREAK’ दिन?

– सीरीज की शुरुआत में मजबूत क्लोजिंग की जरुरत

– निफ्टी 23700, बैंक निफ्टी 51700 के ऊपर बंद होने पर बढ़ेगी तेजी

– निफ्टी 23400, बैंक निफ्टी 51000 के नीचे बंद होने पर बढ़ेगी कमजोरी

– ऑयल एंड गैस, मार्केट इंफ्रा स्ट्रक्चर स्टॉक में तेजी का दिन

– मिड-स्मॉलकैप शेयरों के मजबूत रहने की उम्मीद

आज के लिए अहम संकेत

Global: Negative

FII: Positive

DII: Negative

F&O: Neutral

Sentiment: Neutral

Trend: Neutral

निफ्टी के लिए अहम लेवल्स

Nifty 23425-23500 support zone, Below that 23350-23425 strong Support zone

Nifty 23650-23725 higher zone, Above that 23800-23870 Profit Booking zone

बैंक निफ्टी के लिए अहम लेवल्स

Bank Nifty 51050-51200 support zone, Below that 50600-50800 strong Buy zone

Bank Nifty 51875-52050 higher zone, Above that 52275-52475 Profit Booking zone

FIIs Long position at 40% Vs 34%

Nifty PCR at 1.01 Vs 0.92

Bank Nifty PCR at 1 Vs 0.88

INDIA VIX down by 1.5% at 13.28

मौजूदा लॉन्ग पोजीशन:

Nifty Intraday Closing SL 23400

Bank Nifty Intraday Closing SL 51000

मौजूदा शॉर्ट पोजीशन:

Nifty Intraday Closing SL 23735

Bank Nifty Intraday Closing SL 51875

नई पोजीशन: निफ्टी

Best range to Buy Nifty is 23400-23500:

SL 23325 Tgt 23600, 23650, 23700, 23725, 23800, 23870

Aggressive Traders Sell Nifty is 23725-23850:

SL 23900 Tgt 23670, 23600, 23500, 23450, 23400

नई पोजीशन: बैंक निफ्टी

Best range to Buy Bank Nifty in 51075-51200 range:

Strict SL 50950 Tgt 51425, 51575, 51700, 51800, 51875, 

Aggressive Traders Buy Bank Nifty

Strict SL 51200 Tgt 51800, 51875, 52050, 52150, 52275, 52375

Aggressive Traders Sell Bank Nifty in 51975-52150 range:

Strict SL 52300 Tgt 51875, 51800, 51700, 51575, 51425, 51200

Stocks in F&O Ban

New In Ban: Nil

Out Of Ban: Nil

Already In Ban: Nil

Read More at www.zeebiz.com